अपने जीवन को सुखो से भरना है तो करे ये 5 काम
By: Kratika Fri, 16 June 2017 3:55:49
हम हर दिन मेहनत इसलिए करते हैं कि हमारे घर, जीवन और मन में शांति बनी रहे। हमारे रिश्तों में मधुरता रहे। लेकिन दिन-पर-दिन हम तनाव और अशांति का शिकार हो रहे हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सरलतम उपाय जिनसे जिंदगी में प्यार, पैसा, खुशी और शांति बनी रहे।
1 सुबह उठकर सबसे पहले घर की मालकिन (लक्ष्मी ) अगर एक लोटा पानी घर के मुख्य द्वार पर डालती है तो घर में लक्ष्मी देवी के आने का रास्ता खुल जाता है।
2 घर में सुख-शांति बनाये रखने के लिए अमावस के दिन घर की अच्छी तरह सफाई करके कच्ची लस्सी का छींटा देकर 5 अगरबत्ती जलाये।
3 घर से किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में 4 कदम जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, कार्य जरूर बनेगा।
4 संध्याकाल में गाय का कच्चा दूध मिट्टी के किसी बर्तन में भरकर बाएं हाथ से अपने सबसे छोटे बच्चे के सिर से सात बार उतारकर चौराहे पर रख आएं या किसी कुत्ते को पिला दें।
5. घर में पैसे रखने अलमारी का मुँह उत्तर दिशा में रखे।