निम्बू के टोटके है आपके संकट दूर करने में सहायक, जानिए इन 5 तरीकों से
By: Kratika Mon, 03 July 2017 12:03:55
स्वास्थ्य की दृष्ठि से नींबू बहुत ही लाभदायक होता है। लेकिन नींबू में आपके संकट दूर करने की क्षमता भी है और यह नींबू आपको मालामाल भी बना सकता है। हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि निम्बू और मिर्च किस तरह से आपकी नीजी जीवन में हो रही उथल पुथल को सामान्य कर सकते हैं. आज हम आपको नीम्बू से होने वाले टोटके के बारे में बताने वाले है.
बुरी नजर से बचाए नींबू
माना जाता है कि नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। जिससे वह अधिक समय तक घर या दुकान को नहीं देख पाता है।
वास्तु दोष मिटाये
यदि पेड़ नहीं है तो एक नींबू लेकर उसे घर के चारों कोनों में 7 बार घुमाएं और कहीं सुनसान जगह पर ले जाकर उसके चार टुकड़े करके चारों दिशाओं में नींबू का एक एक टुकड़ा फेंककर लौट आएं। लौटते वक्त पीछे मुड़कर न देखे।
बुरी नजर उतारने के लिए
यदि किसी बच्चे को या बड़े इंसान को किसी की बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर के उपर से पैर तक 7 बार वार ले, इसके बाद नींबू के 4 तुककडे करके किसी सुनसान जगह या तिराहे पे फेक दे। टुकड़े फेकने के बाद पीछे मुड़कर न देखे।
नौकरी पाने हेतु
एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और 'ॐ श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम अवश्य बन जाएगा।
चौराहे पर नींबू मिर्च
हमारे बड़े बुजुर्ग अक्सर ये कहते रहते हैं कि यदि सड़क पर या फिर किसी चौराहे पर नीम्बू और मिर्च पड़ा हो तो उस पर कभी भी पैर नहीं रखना चाहिए या फिर उसे लाँघ कर पार नहीं करना चाहिए.