वृषभ 4 नवंबर राशिफल: रुपए-पैसे के प्रबंध के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ेगी, आज यात्रा का त्याग कर दें
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Nov 2019 07:36:43
आज संतान की चिंता प्रमुख रूप से रहेगी और उनके आजीविका को लेकर कोई न कोई गणित करना चाहेंगे। उनकी सफलता में अभी थोड़ा समय है। भागीदारी के मामलों में कुछ अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। व्यवसाय में सही लोगों को लेकर काम करने में ही भलाई है। आप साझा भाव से काम करना चाहेंगे परन्तु आज कोई न कोई अड़चन बनी रहेगी। जीवनसाथी को स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है।
दवाइयों का खर्चा यथावत बना रहेगा। किसी विवाद में कोर्ट-कचहरी की मदद मिल सकती है। आज यात्रा का त्याग कर दें क्यों कि यात्रा कष्टदायी हो सकती है। रुपए-पैसे के प्रबंध के लिए थोड़ी बहुत भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है परन्तु सफलता मिल जाएगी। निकट रिश्तेदारों से मिलना हो सकता है। कामकाज को लेकर कोई सार्थक वार्ता भी हो सकती है।