कर्क 26 अक्टूबर राशिफल : ग्रह स्थिति आज साधारण, आगे आने वाले दो दिन शानदार
By: Priyanka Maheshwari Sat, 26 Oct 2019 08:03:14
ग्रह स्थिति आज साधारण ही है। आगे आने वाले दो दिन बहुत ही शानदार आ रहे है जो आपकी समस्या का समाधान करेंगे। जरूरी काम को कल पर रखें, लाभ में रहेंगे। आज घर पर शुभ व मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे। आपकी संकल्पशक्ति को को मजबूत रखें। अपनी इच्छाशक्ति के बल पर किसी प्रकार के कठिन कार्या को सरलता से सम्पन्न कर लें। व्यवसाय मे नए गठबन्धन एवं उपक्रम का माहौल बनेगा। जो आगे आपको लाभ देगा।