21 अक्टूबर राशिफल : इन 6 राशि वालों के प्रतिकूल है ग्रह स्थिति, मान-सम्मान में होगा इजाफा

By: Ankur Mon, 21 Oct 2019 04:35:53

21 अक्टूबर राशिफल : इन 6 राशि वालों के प्रतिकूल है ग्रह स्थिति, मान-सम्मान में होगा इजाफा

मेष

ग्रह स्थिति बहुत ही शानदार बनी हुर्ह है। चन्द्रानुकुलता का लाभ बराबर मिलता रहेगा। धनलाभ के आसार है। पारिवारिक समस्याएं सुधरती चली जाएगी। इन दिनों आपकी सकारात्मक सोच और मधुर वाणी के द्वारा किया गया कार्य आपको निश्चित ही सफलता दिलाएगा। अप्रत्याशित धनलाभ के योग बने है। किसी में उधार की राशि बकाया हो तो प्राप्त होने के योग बने है। यदि आप व्यापार से जुड़े है तो अच्छा धनलाभ होगा साथ ही व्यापार मे नर्इं योजना बनाने में सफलता अर्जित कर लेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृष

शानदार ग्रह स्थिति बनी है। विरोधी पक्ष भी अब सहयोग के लिए आगे आएंगे। जो लोग आपके रीति नीति की आलोचना कर रहे थे अब वे आपकी प्रशंसा करेंगे और मित्रता का हाथ भी आगे बढ़ाएंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में शानदार सफलता मिलने की उम्मीद है। मनोवांछित धनोपार्जन हो जाएगा। शुभचिन्तकों और परामर्शदाताओं की भरपूर मदद भी मिलेगी। जो आपके बिगड़े हुए कार्य को पटरी पर ला देगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मिथुन

चन्द्र की प्रतिकूलता बनी है, फलस्वरूप आसानी से बन रहे कार्य एकाएक बाधिक हो जाएंगे। जो मित्रगण और सहयोगी आपका साथ दे रहे थे, अब उनके व्यवहार में बदलाव दिखाई देगा और वे आपसे टेढ़े-टेढ़े चलने का प्रयास भी करेंगे। घर और बाहर किसी से कलह भी हो सकती है। आप परिश्रमी व्यक्ति है, लेकिन आपके परिश्रम की अनदेखी हो सकती है। जोखिम उठाना इन दिनों ठीक नहीं है। यात्रा का विचार हो तो अभी दो दिन ठहरें।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कर्क

ग्रह स्थिति पूरी तरह आपके पक्ष में बनी हुई है। आप चाहे नौकरी करते हो या व्यवसाय, दोनो ही क्षेत्रों में शानदार सफला मिलती चली जाएगी। व्यवसाय में जहाँ मन वांछित लाभ होगा वहीं नौकरीपेशा लोग अपनी पदोन्नति, पदस्थापना व स्थानान्तरण के प्रयास में सफलता प्राप्त कर सकते है। गुप्त संसाधनों से धन आने की उम्मीद बनी है। आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होगा। आपके द्वारा कुछ ऐसे काम भी होंगे जो आपकी शोहरत को बढ़ाऐगे। अधिकारी वर्ग की कृपा बनी रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

सिंह

ग्रह स्थिति पूरी तरह आपके अनुकूल चल रही है जिसका लाभ उत्तरोत्तर मिलता चला जाएगा। जिस काम के लिए आप प्रयत्नशील थे वह काम अब आसानीे से बन जाएगा। किसी अनुभवी और प्रतिष्ठित व्यक्ति का सहयोग भी मिलेगा। आपके पास भी कोई व्यक्ति इन दिनों मदद माँगने के लिए आ सकता है, उसकी आप भरपूर मदद भी करेंगे। प्रतिष्ठा में चार चाँद लगेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी। जीवनसाथी से मधुर सम्बन्ध स्थापित होंगे। अधिकारी वर्ग आपके कार्य से अत्यधिक प्रसन्न रहेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कन्या

ग्रह स्थिति आज साधारण ही है लेकिन कहीं से अच्छा सहयोग मिल जाने से जरूरी काम आगे बढ़ता दिखाई देगा। चिंताऐं दूर होने का समय है। आपकी भागदौड़ के द्वारा आपको अच्छा आश्वासन भी मिल जाएगा जिसकी क्रियान्विति आगे होना सुनिश्चित है। आपको बिल्कुल भी विचलित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ग्रह स्थिति मजबूती से आपका साथ दे रही है। अर्थव्यवस्था सुधरेगी। पूजा पाठ, सत्संग तथा प्रवचन आदि सूनने में रूचि बनी रहेगी। धार्मिक यात्रा कर सकते है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

तुला

ग्रह स्थिति प्रतिकूल बनी है। बनता हुआ काम बिगड़ सकता है, जिस व्यक्ति से आश्वासन मिला थाा अब उसके व्यवहार में बदलाव आ सकता है, जिससे आपका बनता हुआ काम रूक भी सकता है। जोखिम भरे कार्यो से दूर रहे। गुप्त संसाधनों से पैसा कमाने का प्रयास न करें। शेयर्स,लॉटरी, सट्टा आदि कार्यो से अपने आपको दूर रखें। इन दिनों नई-नई चुनौतियाँ भी आपके समक्ष आएगी जिसका मुकाबला आप स्वयं के बूते पर नहीं कर पाएंगे तथा सहयोग लेने की भावना रहेगी। धन कमाने के अवसर हाथ से निकल भी सकते है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

वृश्चिक

शानदार समय बना है। यदि आप राज्यसेवा मे है तो आपकी प्रतिष्ठा तो बढ़ेगी ही साथ ही आपका पक्ष उभर कर सामने आएगा। परिवार में सुख और शान्ति का वातावरण बना रहेगा। सफलता के नए-नए साधन उपलब्ध होंगे। पूर्व में जो आपने प्रयत्न किये थे अब उनका सार्थक परिणाम सामने आएगा। सफलता के नयें द्वार खुलेंगे। कितना कठिन भरा कार्य क्यों न हो आप बड़ी सहजता से उसका निर्वाह कर लेंगे। नया करार या समझौता करने के लिए शानदार ग्रह स्थिति है। व्यवसाय में सफलता मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

धनु

चन्द्रानुकूलता का लाभ आगे भी मिलता चला जाएगा। प्रतिष्ठा बढऩे के योग बने है। इन दिनों आप साहसिक और चुनौतीभरा कार्य हाथ में लेने का प्रयास करेंगे, जिसमे सफलता मिलना सुनिश्चित है। विरोधी पक्ष स्वयं की गलती में उलझेगा और वह आगे चलकर आपसे मित्रता करने का प्रयास भी करेगा। प्रतिद्वंद्वी परास्त होंगे। व्यापार के सम्बन्ध में यात्रा करने का विचार हो तो कर सकते है। ग्रहों की पूरी अनुकूलता बनी हुई है। राज्य पक्ष भी सुदृढ़ बना हुआ है।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मकर

मिला-जुला समय है। धूप-छाँव की सी स्थिति बनी रहेगी, अर्थात् कहीं लाभ होगा तो कहीं खर्च की अधिकता भी बनी रहेगी, लेकिन आप अपनी बुद्धिमत्ता के द्वारा उलझे हुए कार्य को सहजता से सुलझाने में सफलता प्राप्त कर लेंगे। जो ग्रहस्थिति पूर्व में बिलकुल आपके विपरित बनी हुई थी अब उसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, आगे बढ्ते चलें, सफलता मिलना सुनिश्चित है। इन दिनों आप अपने कार्य क्षेत्र को चमकाने का प्रयास भी करेंगे। सन्तान की चिन्ता दूर होगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

कुम्भ

ग्रह स्थिति पक्ष की नही है, जिस काम में भी हाथ ड़ालेंगे वहाँ रूकावटे और अवरोध ही दिखाई देगा। आपके द्वारा किये गये उचित कार्यो का परिणाम भी नकारात्मक दिखलाई देगा। लाभ के आते- आते स्त्रोत बंद हो सकते है। हाथ में आया हुआ पैसा वापस जा सकता है। स्वास्थ्य पक्ष भी कमजोर बना हुआ है, स्वयं अथवा परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर व्यय करना पड़ सकता है। वाहन की गति धीमी रखें। जो लोग व्यवसाय से जुड़े हुए है, उन्हे बहुत अधिक मेहनत की आवश्यकता पडग़ी।

astrology tips,astrology tips in hindi,horoscope,horoscope in hindi,daily horoscope,21th october horoscope,daily horoscope ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राशिफल, राशिफल हिंदी में, दैनिक राशिफल, 21 अक्टूबर का राशिफल, दैनिक राशिफल

मीन

ग्रह नक्षत्र पूरी तरह आपके अनुकूल है। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होने के फलस्वरूप आप कैसा भी कार्य हो, उसमें अन्ततोगत्वा सफलता प्राप्त कर ही लेेंगे। आपके कार्यां की सर्वत्र प्रशंसा होगी। किसी का सहयोग मिल जाने से जहाँ आप अपने आपको अकेला महसूस कर रहे थे अब वह अकेलापन समाप्त हो जाएगा तथा किसी की मदद मिलती रहेगी जिससे अनेक समस्याओं का निष्पादन स्वत: ही होता चला जाएगा। पुराने मित्र मिलेंगे तथा नयें मित्रों से मधुर सम्बन्ध स्थापित होंगे। किसी की मेहमान नवाजी करनी पड़ सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com