वृषभ 21 अक्टूबर राशिफल : विरोधी भी करेंगे आप की मदद, शानदार सफलता मिलने की उम्मीद
By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Oct 2019 07:55:13
शानदार ग्रह स्थिति बनी है। विरोधी पक्ष भी अब सहयोग के लिए आगे आएंगे। जो लोग आपके रीति नीति की आलोचना कर रहे थे अब वे आपकी प्रशंसा करेंगे और मित्रता का हाथ भी आगे बढ़ाएंगे। व्यवसाय के क्षेत्र में शानदार सफलता मिलने की उम्मीद है। मनोवांछित धनोपार्जन हो जाएगा। शुभचिन्तकों और परामर्शदाताओं की भरपूर मदद भी मिलेगी। जो आपके बिगड़े हुए कार्य को पटरी पर ला देगी।