मिथुन 21 अक्टूबर राशिफल : कार्य में बाधा बनी रहेगी, जोखिम उठाना ठीक नहीं
By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Oct 2019 08:02:41
चन्द्र की प्रतिकूलता बनी है, फलस्वरूप आसानी से बन रहे कार्य एकाएक बाधिक हो जाएंगे। जो मित्रगण और सहयोगी आपका साथ दे रहे थे, अब उनके व्यवहार में बदलाव दिखाई देगा और वे आपसे टेढ़े-टेढ़े चलने का प्रयास भी करेंगे। घर और बाहर किसी से कलह भी हो सकती है। आप परिश्रमी व्यक्ति है, लेकिन आपके परिश्रम की अनदेखी हो सकती है। जोखिम उठाना इन दिनों ठीक नहीं है। यात्रा का विचार हो तो अभी दो दिन ठहरें।