मीन 20 अक्टूबर राशिफल : विरोधी करेंगे आपके कार्यों की प्रशंसा, लाभ मिलता रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Sun, 20 Oct 2019 07:05:13
मीन राशि वालों के आज पुराने विवाद का हल आपके पक्ष में होने का समय आ गया है। किसी विशेष व्यक्ति की भेंट आपके भविष्य में सकारात्मक परिचय सामने लाएगी। निजी क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों को नए-नए प्रस्ताव व नए-नए अनुबन्ध प्राप्त होंगे। आपको जो भी जिम्मेदारी सौपी गई है उसमे विजयश्री प्राप्त होगी। अपने ही नही आपके विरोधी भी आपके कार्यो की प्रशंसा करेंगे। विरोधी स्वयं की गलती में फसेगा। चन्द्र की अनुकूलता एवं परिभ्रमण पूर्णतया आपके पक्ष में है जो आगे भी अभी लगातार लाभ देता रहेगा।