मेष 20 अक्टूबर राशिफल : व्यवहार में नम्रता लाना आवश्यक, आवेश बढ़ाना ठीक नही
By: Priyanka Maheshwari Sun, 20 Oct 2019 06:51:24
मेष राशि वालों को आज समय मध्यम फल देगा। मानसिक उद्वेग बना रहेगा। सन्तान के मामले में कुछ आवश्यक निर्णय लेने पड़ सकते है। अपने व्यवहारा में नम्रता लाना आवश्यक है। आवेश बढ़ाना ठीक नही है। अगला सप्ताह आपके लिए शानदार फल देने जाा रहा है। जिस समस्या से आप इन दिनों ग्रसित है उसका समाधान निश्चित रूप से अगले सप्ताह हो जाएगा। आज परिवार के रप्रकरणों में खर्च हो सकता है। किसी काम के बनवाने में जोड़-तोड़ करनी पड़ जाएगी। भाग-दौड़ करने पर भी सम्भव है सफलता नहीं मिलेगी लेकित प्रयास करते रहें। ग्रहों की अनुकूलता शीघ्र ही आपको अच्छा फल देने जा रही है।