
कुम्भ राशि वालों का आज पूरा दिन पक्ष में रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा। परिवार के अन्य व्यक्ति भी आपका साथ देंगे। लाभ की अच्छी आवक बनी रहेगी। आपके बॉस, सहकर्मी व मित्र आपके कार्यां की प्रशंसा करेंगे। नया निवेश करना चाहे तो समय बेहतर है। वाहन आदि की खरीद के लिए आप विचार कर सकते है। विवादास्पद मामलों को आज और कल में निपटा लें। हो सकेता है कि आगे ऐसी अनुकूलता नहीं मिले। कारोबार व कामकाज की स्थितियों में दिन-प्रतिदिन सुधार से आप काफी हर्षित व प्रसन्न्चित्त रहेंगे।














