
सिंह राशि वालों के लिए आज सायंकाल से ग्रह स्थिति पूर्ण रूप में आपके पक्ष में आ जाएगी। जिस परेशानियों से आप संघर्ष कर रहे थे अगले दो दिनों में उसका समाधान मिल जाएगा। आज अपने काम को सन्तुलित रखते हुए समय व्यतित करें। आपकी लापरवाही ही आपके नुकसान का कारण बन सकती है। वाहन ढ़ंग से चलाए, स्वास्थ्य में गड़बड़ी आपका मुड बिगाड़ सकती है। घर व परिवार की चिंता बनी रहेगी। कड़वी बात आने का डर है। किसी मामले को लेकर तनाव पूर्ण हालत बन सकते है। व्यापार में पूर्व में की गई डील आपके हाथ से निकल सकती है। परीक्षा परिणाम अनुकूल नहीं रहेगा। अनुरोध है कि जरूरी काम कल तक के लिए स्थगित कर दें।














