धनु 18 अक्टूबर राशिफल: आज ग्रह नक्षत्र पक्ष में नहीं, गुप्त बात उजागर हो सकती
By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Oct 2019 08:24:17
धनु राशि वलों के लिए आज ग्रह नक्षत्र पक्ष में नहीं है। इष्ट मित्रों से मन-मुटाव बढ़ेगा। कैरियर में सोचा हुआ कार्य बाधित होगा। आपकी कोई गुप्त बात उजागर हो सकती है। प्रेम प्रसंग में सावधानी रखें अन्यथा बदनामी झेलनी पड़ेगी। स्वास्थ्य का पक्ष भी आपके अनुकूल नहीं है। स्वयं पत्नि या किसी बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य पर व्यय करना पड़ सकता है। मित्रों से गलतफहमियां बढऩे से मनमुटाव बढ़ेंगा। वाहन ढंग से चलाएं अन्यथा चोट आदि आने का भय है। किसी प्रकार की जोखिम आपके लिए उचित नहीं।