मीन 18 अक्टूबर राशिफल: पारिवारिक सुख-शान्ति बनाए रखें, स्वास्थ्य में उतार चढ़व देखने को मिलेगा
By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Oct 2019 08:24:22
मीन राशि वालों के लिए आज साधारण सा समय है। पारिवारिक सुख-शान्ति बनाए रखें। व्यापार और स्वास्थ्य में उतार चढ़व देखने को मिलेगा। संतान के कैरियर और स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। लेकिन आंशिक सफलता भी मिलने के योग है। मौके की नजाकत को समझते हुए अपने कार्यो को प्रारम्भ करें। विभागीय परीक्षा में अधिक मेहनत की आवश्यकता है। लापरवाही से काम बिगड़ भी सकता है। योग्यता से कुछ कम ही हासिल होगा। हो सकता है कि किसी काम में आश्वासन से ही काम चलाना पड़े। दो दिन शांतिपूर्वक ढंग से बिताएं। आगे आने वाल समय परेशानियोंं को निश्चित ही कम करेगा।