कुंभ 18 अक्टूबर राशिफल: ग्रह की अनुकूलता आपको कोई विशेष लाभ प्रदान करेगी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 18 Oct 2019 08:24:20
कुंभ राशि वालों की आज आकाशीय ग्रह आपकी पूर्ण मदद करेंगे। ग्रह की अनुकूलता आपको कोई विशेष लाभ प्रदान करेगी। लंबी अवधि तक समय अनुकूल बना रहेगा। आगे आने वाले दिन भी लाभकारी परिणाम देंगे। जो लोग आपसे टेढ़े-टेढ़े चल रहे थे, अब वे सहयोग के लिए आगे आयेंगे। विरोधी पक्ष मित्रता का हात बढ़ायेगा। आपकी प्रतिष्ठा दिनो-दिन बढ़ती ही जाएगी। कारोबारी यात्रा का परिणाम निश्चित ही आपके पक्ष में होगा। स्वास्थ्य पक्ष तेजी से सुधरेगा। कैरियर की द़ष्टि से जॉब के अवसर मिलने के योग है। आपके नयें मित्र बनेंगे जो उत्साह और जोश को बढ़ावा देंगे। आय में बढ़ोतरी के योग बने है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपने काम में जुट जाएं।