शनि को रिझाने के लिए करें ये 7 काम
By: Kratika Fri, 30 June 2017 07:09:02
शनि कष्ट देते हैं यह बात तो सब जानते हैं लेकिन शनि आपार धन भी देते हैं ये बात बहुत कम लोगों को मालूम है। कुछ खास उपायों से शनि की मेहरबानी पाई जा सकती है-
1. जब किसी परिवार के कई सदस्यों पर एक साथ शनि की ढैय्या चल रही हो तो उस समय परिवार को कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इसलिए परिवार से शनि का प्रभाव कम करने के लिए हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए।
2. शनि की उपासना के लिए पदमपुराण में वर्णन किए गए राजा दशरथ स्तुति का हर रोज सुबह उठ कर पाठ करना चाहिए। इसके बाद अंत में प्रार्थना करनी चाहिए। काले तिल से दशांश हवन और आरती करनी चाहिए।
3. शनि महाराज की पूजा के पश्चात राहु और केतु की पूजा भी करनी चाहिए।
4. शनिदेव की पूजा के पश्चात उनसे अपने अपराधों एवं जाने-अनजाने जो भी आपसे पाप कर्म हुआ हो उसके लिए क्षमा याचना करनी चाहिए।
5. शनिवार के दिन शनि भक्तों को पीपल में जल देना चाहिए और पीपल में सूत्र बांधकर सात बार परिक्रमा करनी चाहिए।
6. शनिश्वर के भक्तों को संध्या काल में शनि मंदिर में जाकर दीप भेंट करना चाहिए और उड़द दाल में खिचड़ी बनाकर शनि महाराज को भोग लगाना चाहिए। शनिदेव का आशीर्वाद लेने के पश्चात आपको प्रसाद स्वरूप खिचड़ी खाना चाहिए।
7. सूर्यपुत्र शनिदेव की प्रसन्नता के लिए शनिवार इस दिन काली चींटियों को गु़ड़ एवं आटा देना चाहिए। इस दिन काले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए।