संतान प्राप्ति के लिए ज्योतिष में खास उपचार
By: Sandeep Gupta Fri, 25 Aug 2017 00:04:07
कई बार लाख कोशिश करने के बाद भी महिलाओं की गोद सूनी रह जाती है। ज्योतिष में ऐसे कई टोटके बताए गए हैं, जिन पर अमल करने से न केवल संतान उत्पयत्ति के योग बनने लगते है अपितु संतान ओजस्वीए भी होती है।
ऐसी महिला मंगलवार के दिन कुम्हार के घर आएं और उसमें प्रार्थना कर मिट्टी के बर्तन वाला डोरा ले आएं। उसे किसी गिलास में जल भरकर दाल दें। कुछ समय पश्चात डोरे को निकाल लें और वह पानी पति-पत्नी दोनों पी लें। यह क्रिया केवल मंगलवार को ही करनी है अगर संभव हो तो उस दिन पति-पत्नी अवश्य ही रमण करें।
गर्भ की स्थिति बनते ही उस डोरे को हनुमानजी के चरणों में रख दें।
लाल किताब में बताया गया है कि जब जन्मपत्री में राहु कुण्डली के पांचवें घर में हो और संतान सुख में कठिनाई आ रही है। ऐसी स्थिति में राहु दोष को दूर करने के लिए घर के मुख्य दरवाजे के नीचे चांदी का पत्तर रखना चाहिए। अगर आप यह काम नहीं कर पाते हैं 40 दिनों तक पांच मूली पत्नी के सिरहाने रखें और सुबह मूली को शिव मंदिर में रख आएं। इससे संतान प्राप्ति की संभावना बढ़ेगी।