बच सकते हैं कालसर्प ( Kalsarp Dosha ) के अशुभ असर से

By: Kratika Tue, 04 July 2017 07:59:22

बच सकते हैं कालसर्प ( Kalsarp Dosha ) के अशुभ असर से

आमतौर पर कुंडली में जब ग्रह राहु-केतु के बीच में आ जाते हैं। तो काल सर्प योग बनता है। काल सर्प योग के शुभ या अशुभ दोनों तरह के प्रभाव हो सकते है। जानते हैं, कालसर्प के अशुभ असर को दूर करने के उपाय-

# किसी भी शुभ तिथि पर सुबह जल्दी उठें और स्नान आदि के बाद शिव मंदिर में शिवलिंग पर तांबे का नाग चढ़ाएं।

# बाजार में किसी भी सोने-चांदी के व्यापारी से चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा खरीदें और उस जोड़े को नदी में बहा दें। साथ ही, इष्टदेव से कालसर्प दोष का अशुभ असर दूर करने की प्रार्थना करें।

# हर रोज शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय ऊॅं नम: शिवाय मंत्र का जप करें। जप की संख्या कम से कम 108 होगी तो श्रेष्ठ रहेगा।

# किसी गरीब व्यक्ति को कला कंबल, काली उड़द का दान करें। गरीब व्यक्ति का अनादर न करें और जरूरतमंद की मदद जरूर करें।

# हर शनिवार काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। यदि काला कुत्ता न मिले तो किसी दूसरे कुत्ते को भी रोटी खिला सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com