अब नहीं लगेगी किसी की नजर
By: Sandeep Gupta Tue, 27 June 2017 05:26:24
नजर दोष एक प्रकार की नकारात्मक उर्जा है जो एक व्यक्तिल से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश करके नकारात्मक सोच को बढ़ाता है साथ ही विपरीत परिस्थिति की ओर ले जाता है। नजर दोष से बचने के लिए आपको करने होंगे खास उपाय-
अगर आपको यह लग रहा हो कि आप नजर दोष से प्रभाविेत हैं तो आपको हनुमान जी की शरण में जाना चाहिए।
इसके लिए किसी भी शनिवार के दिेन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान जी के कंधे पर लगा सिंदूर का ति्लक करें।
अगर आप पान खाते हैं तो पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियों को डालकर अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए पान खाएं। इससे नजर दोष दूर होता है।
नजर दोष से प्रभावित होने पर जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उसके ऊपर नमक, काली सरसों, लहसुन, प्याज के सूखे छिलके और लाल मिर्च को आग में डालकर उस आग को सात बार घुमाएं।
अगर कोई व्यक्ति नजर दोष से पीड़ित है तो कच्चा दूध पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से सात बार घुमाकर कुत्ते को पिला दें।
काले कपड़े में एक नारियल लपेटकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। आप चाहें तो कौड़ी को काले धागे में बांधकर दरवाजे पर लटका सकते हैं।