Weather Updates: UP के कानपूर में पारा 3.6 डिग्री पहुंचा, 24 घंटे में 13 की अटैक से मौत, प्रदेश में बारिश के भी आसार

By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 Jan 2023 12:48:00

Weather Updates: UP के कानपूर में पारा 3.6 डिग्री पहुंचा,  24 घंटे में 13 की अटैक से मौत, प्रदेश में बारिश के भी आसार

उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर का भीषण प्रकोप जरी है। सोमवार- मंगलवार की रात प्रदेश में कानपुर सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 3.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, फतेहपुर में तापमान 5°C रहा है। आने वाले 5 दिनों में पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो सकती है। इसका असर पश्चिमी यूपी यानी सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और इसके आसपास पड़ेगा। यहां घना कोहरा पड़ेगा और शीतलहर चलने का अनुमान है। इस सप्ताह के अंत में पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश के भी आसार बन रहे हैं।

कानपुर में भीषण ठंड के चलते हार्ट अटैक के केस बढ़े हैं। कानपुर के सिर्फ एक अस्पताल में 24 घंटे में 13 लोगों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इनमें 6 हार्ट पेशेंट्स की मौत हॉस्पिटल में हुई। इसके अलावा 7 रोगी ऐसे थे, जिन्हें भर्ती करने की नौबत ही नहीं आई। डॉक्टर्स के मुताबिक, इनमें 11 को हार्ट अटैक और 2 को ब्रेन अटैक हुआ था।

वहीं, कोहरे के कारण प्रदेश में मंगलवार को 19 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। इससे पहले, सोमवार को भीषण ठंड के चलते कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद किया गया है। लखनऊ और कानपुर में 7 जनवरी तक जबकि वाराणसी में 5 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। उधर, प्रयागराज में भी 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# Weather Updates: MP में छाया घना कोहरा, आने वाले दिनों में बारिश के आसार

# Weather Updates दिल्ली: घना कोहरा, एयर क्वॉलिटी भी खराब, पारा और गिरेगा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com