Uttar Pradesh: मथुरा हाइवे पर कार और ट्रक की भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 11 Oct 2021 10:11:04
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले में बीती रविवार रात कार और ट्रक की भीषण टक्कर में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पीजीआइ लखनऊ में एडमिट कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। ये हादसा मथुरा हाईवे पर छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केडी मेडिकल कालेज पुलिस चौकी के करीब हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रविवार तड़के गुरुग्राम से अमेठी जा रहे जीजा-साले की कार में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दंपती समेत चार की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र (32), उनकी पत्नी लक्ष्मी (30), पुत्री मोहिनी (19) व उनके एक रिश्तेदार की बेटी कुसुम (28) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें एक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
छाता थानाक्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी गई है।