लखनऊ : पेट्रोल पंप मैनेजर के सिर में मारी गई गोली, पुलिस कह रही आत्महत्या, लोगों ने कहा हत्या

By: Ankur Tue, 04 May 2021 6:43:01

लखनऊ : पेट्रोल पंप मैनेजर के सिर में मारी गई गोली, पुलिस कह रही आत्महत्या, लोगों ने कहा हत्या

बीते दिन सोमवार को मोहनलालगंज के मीलपुर-चंद्रपुरा नहर मार्ग पर पेट्रोल पंप मैनेजर जसवंत सिंह का खून से लथपथ शव पड़ा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की गई। पुलिस घटना की विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में पुलिस आत्महत्या करने की बात कह रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने लूट के बाद गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई है। मृतक मंगटइया गांव निवासी हैं जो इमिलिहा खेड़ा स्थित पेट्रोल पम्म पर मैनेजर थे। पुलिस ने कहा कि परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है। अभी तक मिले साक्ष्यों से हत्या की पुष्टि नहीं हो सकी है।

सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस, डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार, एडीसीपी पूर्णेन्दु सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एडीसीपी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि पुलिस ने मैनेजर की बाइक के साथ ही एक झोला भी बरामद किया है। झोले में बैंक का एक बाउचर भी मिला है। पिस्टल और कारतूस जसवंत के शव के नीचे पड़ी थी। पुलिस ने बताया कि जसवंत पर उधारी थी। वह पम्प के बकाया रुपयों के लिए तगादा भी कर रहे थे। सम्भावना जताई जा रही है कि जसवंत ने खुद गोली मारकर आत्महत्या की है। जसवंत बीमार भी थे। उनके हाथ में विगो भी लगी थी। परिवार वाले अभी कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं। जिस रास्ते पर शव मिला है इधर से जसवंत का आना जाना भी नहीं था। वह मुख्य मार्ग से हमेशा आते जाते थे।

ये भी पढ़े :

# टीकाकरण में सबसे फिसड्डी साबित हो रहा पकिस्तान, भारत से बहुत पीछे

# जोधपुर: गाइडलाइन की अनदेखी पड़ी भारी! शादी समारोह में 100 से अधिक लोग थे शामिल, लगा 1 लाख का जुर्माना

# नेपाल : कोरोना कहर में हुआ विस्तार, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक

# कोसोवो : कोरोना का ऐसा असर कि बिक ही नहीं रहे अखबार

# हैदराबाद के चिड़ियाघर में पहुंचा कोरोना, 8 शेर हुए संक्रमित!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com