सब्जी का स्वाद बेहतर बनाने के साथ सेहत का भी ख्याल रखती है हींग, ये हैं फायदे

By: Nupur Rawat Fri, 14 May 2021 5:17:00

सब्जी का स्वाद बेहतर बनाने के साथ सेहत का भी ख्याल रखती है हींग, ये हैं फायदे

हींग के बारे में तो आप जानते ही होंगे। हींग एक मसाला है, जिसका प्रयोग लगभग हर घर में होता है। हींग से न सिर्फ सब्जी का स्वाद बेहतर होता है बल्कि स्वास्थ्य को भी फायदा पहुंचता है। क्या आपको पता है कि अनेक तरह की बीमारियों के इलाज में भी हींग के फायदे मिलते हैं। आयुर्वेद के अनुसार बवासीर, पेट के रोग, गैस, कब्ज, दर्द, पथरी की समस्या और डायबिटीज आदि में हींग के सेवन से लाभ मिलता है।


health benefits of heeng,heeng,asafoetida,hing,ear pain,heeng medicine,pneumonia,cancer,health article in hindi,digestion ,हींग, कान दर्द, हींग के फायदे, हींग औषधि, निमोनिया, कैंसर, पाचन, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

कान दर्द में फायदेमंद हींग का प्रयोग

- हींग, तुम्बरु तथा सोंठ के काढ़ा बना लें। इसे सरसों के तेल में पका लें। इसे 1-2 बूंद की मात्रा में कान में डालें। इससे कानदर्द, कान में सनसनाहट तथा कान में घाव आदि में लाभ होता है।

- स्वर्जिका क्षार, सूखी मूली, हींग, काली मिर्च, सोंठ तथा शतपुष्पा के काढ़ा को तेल को पका लें। इसे 1-2 बूंद की मात्रा में कान में डालें। इससे कान में सनसनाहट, बहरापन तथा कान बहने आदि रोगों में लाभ होता है।

- हिंग्वादि तेल को 1-2 बूंद कान में डालने से कर्णशूल (कान के दर्द) ठीक होता है।

- हींग को पानी में घिसकर गुनगुना करके 1-2 बूंद कान में डालने से कान के रोग ठीक होते हैं।

पीलिया में लाभदायक हींग का प्रयोग

हींग को जल में घिसकर आंख में काजल की तरह लगाने से पीलिया रोग में लाभ होता है। बेहतर परिणाम के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर परामर्श लें।



health benefits of heeng,heeng,asafoetida,hing,ear pain,heeng medicine,pneumonia,cancer,health article in hindi,digestion ,हींग, कान दर्द, हींग के फायदे, हींग औषधि, निमोनिया, कैंसर, पाचन, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

हींग का प्रयोग दिलाए मासिक धर्म के दर्द से राहत

महिलाओ में मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में या मासिक धर्म के अनियमित रूप से होने जैसी समस्याओ के लिए आप हींग का प्रयोग कर सकते है, क्योंकि इसमें पाए जाने वाले औषधि तत्व मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द के साथ-साथ अन्य तकलीफों को भी कम करने में मदद करते हैं।

हींग के सेवन से खांसी और दमा का इलाज

हींग को जल में पीसकर गुनगुना कर लें। इसे छाती पर लगाने से दमा, कुक्कुरखांसी, फेफड़े की सूजन में लाभ होता है।


health benefits of heeng,heeng,asafoetida,hing,ear pain,heeng medicine,pneumonia,cancer,health article in hindi,digestion ,हींग, कान दर्द, हींग के फायदे, हींग औषधि, निमोनिया, कैंसर, पाचन, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

दांत दर्द से राहत दिलाने में लाभकारी हींग का गुण

अगर आप दांत दर्द से परेशान हैं और चाहते हैं कि घर पर ही कुछ ऐसा मिल जाए जिससे दांत के दर्द को कम किया जा सके तो हींग का उपयोग आपके लिए एक अच्छा उपाय हो सकता है क्योंकि हींग में दर्दनिवारक गुण के साथ -साथ एन्टीबैक्टीरियल का भी गुण पाया है जो कि दांत दर्द कम कम करने में मदद करती है।

पेट दर्द से राहत दिलाने में सहायक हींग

कोलिक दर्द के लिए हींग का प्रयोग सबसे जाना-पहचाना उपचार है। हींग का उपयोग कोलिक दर्द में मदद करता है क्योंकि इसमें दर्दनिवारक की क्रियाशीलता पाई जाती है। आयुर्वेद के अनुसार भी हींग में वातानुलोमक का गुण होता है जो कि कोलिक दर्द को कम करने में मदद करता है।


health benefits of heeng,heeng,asafoetida,hing,ear pain,heeng medicine,pneumonia,cancer,health article in hindi,digestion ,हींग, कान दर्द, हींग के फायदे, हींग औषधि, निमोनिया, कैंसर, पाचन, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

कैंसर से शरीर की रक्षा करने में लाभकारी हींग

हींग के औषधीय गुण शरीर की कैंसर से रक्षा करने में मदद करते हैं। हींग में कैंसररोधी क्रियाशीलता पाई जाती है जो कि कैंसर को फैलने से रोकती है।

हींग चूर्ण करे कीड़े के काटने का उपचार

यदि आप पेट में कीड़ों की समस्या से परेशान हैं तो हींग का उपयोग आपको इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है क्योंकि आयुर्वेद के अनुसार इसमें कृमिघ्न का गुण पाया जाता है।


health benefits of heeng,heeng,asafoetida,hing,ear pain,heeng medicine,pneumonia,cancer,health article in hindi,digestion ,हींग, कान दर्द, हींग के फायदे, हींग औषधि, निमोनिया, कैंसर, पाचन, हिन्दी में स्वास्थ्य संबंधी लेख

निमोनिया के इलाज में हींग का उपयोग

निमोनिया की समस्या में हींग का सेवन फायदेमंद होता है क्योंकि हींग में कफ को शांत करने के साथ-साथ एंटी बैक्टीरियल गुण भी होता है जो कि निमोनिया के लक्षण को कम करने में मदद करते हैं।

बच्चों की काली खांसी में हींग के फायदे

काली खांसी को नियंत्रित करने में भी हींग का उपयोग फ़ायदेमंद होता है, क्योंकि हींग में कफ को शांत करने के साथ-साथ एंटी बैक्टीरियल गुण भी होता है जो कि काली खांसी के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com