इन प्राकृतिक तरीकों से मिलेगी कद बढ़ाने में मदद, जानें और आजमाए

By: Ankur Sun, 23 Jan 2022 3:19:39

इन प्राकृतिक तरीकों से मिलेगी कद बढ़ाने में मदद, जानें और आजमाए

हर कोई अपनेआप को आकर्षक दिखाने के लिए अपनी पर्सनैल्टी में सुधार करता हैं। देखा जाता हैं कि लंबी हाइट वाले लोगों की पर्सनैल्टी पहले से ही आकर्षक लगती हैं। ऐसे में कई बार जिन लोगों की कम हाइट होती हैं वो चिंता में आ जाते हैं। ऐसे में समय रहते उचित उपाय किए जाए तो सही हाइट पाई जा सकती हैं। देखा जाता हैं कि सामान्यतया 21 की उम्र तक ही हाइट में विकास होता हैं। ऐसे में इस दौरान अपनी आदतों में कुछ ऐसे तरीकों को समाहित किया जाना चाहिए जो कद बढ़ाने में मदद करें। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं।

natural ways to increase height,healthy living,Health tips

नींद भरपूर लें

क्या आप जानते हैं की जब आप सोते हैं तब आपकी हाइट सबसे ज्यादा बढ़ती है, इसीलिए शिशु की हाइट बढ़ाने के लिए जरुरी होता है की वो भरपूर नींद लें, साथ ही उसके सोने की जगह बिलकुल साफ़ हो, और उसे सोने के लिए पूरा स्थान दें, ताकि वो अच्छी नींद ले सकें, ऐसे में मन शांत होता है और आपका शरीर अच्छे से ग्रोथ करता है जिससे बच्चे की हाइट बढ़ने में मदद मिलती है, लेकिन यदि बच्चे को टाइट जगह पर सुलाया जाए तो उसे परेशानी का अनुभव हो सकता है, जिससे उसके विकास मे भी कमी आती है।

natural ways to increase height,healthy living,Health tips

लटकने और दौड़ने जैसा व्यायाम करें

व्यायाम करने से भी हाइट बढ़ाने में मदद मिलती है, इसके लिए आपको ऐसा व्यायाम करना चाहिए जिससे आपके हाथों और पैरों में खिंचाव हो जैसे ही लटकना चाहिए, दौड़ना चाहिए, जम्प करने चाहिए, नियमित रूप से आधा घंटा यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपकी हड्डियों का विकास होने में मदद मिलती है जिससे आपको फायदा होता है।

natural ways to increase height,healthy living,Health tips

विटामिन डी भरपूर मात्रा में लें

हाइट को बढ़ाने के लिए विटामिन डी का सेवन भी भरपूर मात्रा में करना चाहिए, जैसे की मशरूम, बादाम, टोफू, गाय का दूध, व् उससे बने उत्पाद यदि आप अपने बच्चे को इसका सेवन करवाते हैं तो इससे भी हाइट को बढ़ने में मदद मिलती है, साथ ही जब हलकी धूप हो तो उसमे अपने शिशु को थोड़ी देर पैदल चलने के लिए कहना चाहिए ऐसा करने से धूप की किरणों से मिलने वाला विटामिन डी उसे मिलेगा जिससे शिशु की हाइट को बढ़ाने में आपको मदद मिलती है।

natural ways to increase height,healthy living,Health tips

प्याज़ और गुड़ का सेवन करें

यह एक सबसे आसान और असरदार घरेलू नुस्खा है यदि आपो नियमित दिन में दो बार प्याज़ और गुड़ का सेवन करते हैं तो इससे आपकी लम्बाई को बढ़ाने में मदद मिलती है, यदि आपकी लम्बाई बीस की उम्र में भी नहीं बढ़ रही है तो आप भी इस तरीके का इस्तेमाल करें आपको जरूर फायदा मिलेगा।

natural ways to increase height,healthy living,Health tips

दूध व दूध से बनी चीजों का सेवन करें

यदि आपकी हड्डियों की ग्रोथ अच्छे से होती है, तो इससे आपकी हाइट बढ़ने में भी मदद मिलती है, और हड्डियों की ग्रोथ के लिए शरीर में कैल्शियम का भरपूर मात्रा में होना बहुत जरुरी होता है, तो आप अपने बच्चे को दूध व् दूध से बनी चीजों का सेवन भरपूर मात्रा में करवाएं, कैल्शियम की मात्रा में अधिकता होने के कारण यह आपके शरीर की ग्रोथ में मदद करता है, इसके लिए आप दूध, दही, पनीर, आदि का सेवन अपने बच्चों को करवा सकते हैं सोयाबीन में भी कैल्शियम भरपूर होता है इससे भी आपकी हाइट को बढ़ाने में मदद मिलती है।

natural ways to increase height,healthy living,Health tips

नागौरी और अश्वगंधा का इस्तेमाल करें

सुखी नागौरी के साथ अश्वगंधा की जड़ को बराबर मात्रा में पीस लें, अब इस मिश्रण के बराबर इसमें खांड को मिक्स कर लें, और किसी एयर टाइट कांच के डिब्बे में रख दें, और नियमित रात को दो चम्मच गाय के दूध के साथ लें, इससे आपकी हाइट में दो महीने में ही आपको फ़र्क़ दिखने लगेगा, साथ ही यदि आपको दुबलेपन की समस्या है तो ये उससे भी निजात दिलाने में आपको मदद करता है।


natural ways to increase height,healthy living,Health tips

मिनरल्स से भरपूर आहार लें

शरीर की अच्छे से ग्रोथ हो इसके लिए संतुलित आहार का सेवन करना बहुत जरुरी होता है, क्योंकि यदि आप मिनरल्स से भरपूर आहार का सेवन करते हैं, तो इससे आपकी बॉडी में ग्रोथ हॉर्मोन स्त्रावित होते हैं, जिससे आपकी हाइट और वजन दोनों बढ़ने में मदद मिलती है, यदि आप शिशु की हाइट नहीं बढ़ रही है तो इसके लिए आपको उसे विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, व् अन्य मिनरल्स युक्त आहार का सेवन करना चाहिए, ताकि उसकी ग्रोथ अच्छे से होने में मदद मिल सकें, और नियमित रूप से करें तभी आपको फायदा मिलेगा।


natural ways to increase height,healthy living,Health tips

योगासन करें

आपकी हाइट को बढ़ाने में योगासन भी बहुत मदद करता है, इससे शरीर में स्ट्रेच उत्त्पन्न होता है, जिससे आपकी मांसपेशियों और हड्डियों के विकास में मदद मिलती है जिससे आपकी हाइट बढ़ने में मदद मिलती है, जैसे की ताड़ासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार, आदि नियमित करने से आपको फायदा मिलता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com