पतले शरीर वाले इन 8 चीजों को आहार में शामिल कर बढाएं वजन, बनाए अपनी पर्सनलिटी

By: Ankur Wed, 26 Jan 2022 3:20:13

पतले शरीर वाले इन 8 चीजों को आहार में शामिल कर बढाएं वजन, बनाए अपनी पर्सनलिटी

आजकल एक बड़ी आबादी मोटापे से परेशान हैं और इसे कम करने के लिए डाइटिंग कर रही हैं। लेकिन वहीँ कुछ लोग ऐसे हैं जो पतले हैं और वजन कम हैं। ऐसे लोगों की पर्सनलिटी अच्छी नहीं बन पाती है और उन्हें अपने लुक को लेकर परेशान होना पड़ता हैं। ऐसे में पतले शरीर वाले लोगों को आहार में ऐसी चीजों को शामिल किया जाना चाहिए जो वजन बढ़ाने का काम करते हुए आपकी पर्सनलिटी में निखार लेन का काम करेंगे। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही आहार के बारे में बताने जा रहे हैं जो वजन बढ़ाने का काम करेंगे।

increase weight by including these things,healthy living,Health tips


राजमा

राजमा की जायका आपके खाने का स्वाद बढ़ा देता है। राजमा में एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, सोडियम और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से आपको खाना पचाने में भी मदद मिलती है। अपने लंच में आप राजमा और चावल खा सकते हैं। अगर आपको परेशानी है, तो चावल की जगह रोटी भी खा सकते हैं।

increase weight by including these things,healthy living,Health tips

मक्खन और घी

वजन बढ़ाने के लिए आप अपने दोपहर के खाने में मक्खन या घी की थोड़ी मात्रा ले सकते हैं। इसमें प्रोटीन, विटामिन, कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इससे आपके शरीर को पूरे दिन एनर्जी मिलती है। लोग ऐसा मानते हैं कि घी खाने से पेट में चर्बी जमा हो जाती है लेकिन ये सच नहीं है। हमारा शरीर घी को आसानी से पचा लेता है।

increase weight by including these things,healthy living,Health tips


साबुत अनाज

साबुत अनाज के सेवन से आपको सही तरीके से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। लंच में इसे शामिल करने से आपका वजन सही ढंग से बढ़ने के साथ ही पाचन तंत्र भी सही रहता है। साबुत अनाज में आप गेंहू, जौ, रागी, मक्का और बाजरा का सेवन भी कर सकते हैं। इसके साथ आप दाल और सब्जी का सेवन भी कर सकते हैं। इससे गैस, कब्ज और पेट की समस्याओं में भी आराम मिलता है।

increase weight by including these things,healthy living,Health tips


रोटी या चावल

आमतौर पर लोग वजन बढ़ाने या घटाने के लिए भी चावल के सेवन से बचते हैं लेकिन डायटीशियन अर्चना बत्रा के अनुसार, आप दोपहर के खाने में एक या दो रोटी, ब्रेड और एक कटोरी चावल ले सकते हैं। इससे आपको अपनी डाइट में संपूर्ण आहार का पोषण मिलता है। रोटी और चावल दोनों में फोलेट होता है। इसमें विटामिन पाया जाता है, जो नई कोशिकाओं के निर्माण के लिए उत्तरदायी होता है। इसमें फॉस्फोरस और मैग्नीशियम भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर में खून का निर्माण करता है।

increase weight by including these things,healthy living,Health tips


दही

आप दोपहर के खाने में दही या किसी अन्य डेयरी प्रोडक्ट को भी शामिल कर सकते हैं। इससे भी आपका गुड फैट मिलता है। साथ ही शरीर का सही विकास होता है। अगर आपको दही पसंद न हो, तो दूध की कोई डिश या छाछ का भी सेवन कर सकते हैं।

increase weight by including these things,healthy living,Health tips


पास्ता

वजन बढ़ाने के लिए आप संतुलित मात्रा में स्टार्च और कार्ब्स की मात्रा ले सकते हैं इसलिए आप अपने दोपहर के खाने में पास्ता या सूप पास्ता जैसी डिशज का सेवन भी कर सकते हैं। इसकी कई अलग-अलग तरह की रेसिपीज का उपयोग अपनी डाइट में कर सकते हैं।

increase weight by including these things,healthy living,Health tips


सब्जियां

सब्जियों का हमारे खाना सबसे अहम रोल होता है। सब्जियों के सेवन से आप आसानी से अपना वजन बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप दोपहर के खाने में मौसमी सब्जियां, आलू, शकरकंद, बीन्स, हरे मटर, चुकंदर, ब्रोकली और हरी पत्तेदार सब्जियां जरूर शामिल करें। दरअसल हरी पत्तेदार सब्जियां आपको कई बीमारियों और संक्रमण से दूर रखती है। इसमें आयरन, विटामिन सी, ए,बी और कैल्शियम भरपूर मात्रा पाया जाता है। इसकी मदद से सही तरीके से आपका वजन बढ़ता है और शारीरिक समस्याएं भी दूर रहती है।

increase weight by including these things,healthy living,Health tips


दाल

दाल हमारे आहार का सबसे महत्वपूर्ण खाद्य पदार्थ है। इसकी मदद से आप आसानी से अपना वजन बढ़ा सकते हैं। दाल में आप सभी तरह की दाल का उपयोग कर सकते हैं लेकिन वजन बढ़ाने के लिए आप खासतौर पर मूंग दाल, अरहर दाल, मसूर दाल और कुल्थी दाल का उपयोग कर सकते हैं। दाल में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह कई समस्याओं को भी दूर करने में भी मदद करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com