बॉलीवुड के ये बाल कलाकार , जानिए क्या कर रहें हैं अब

By: Abhishek Wed, 15 Mar 2017 2:01:31

बॉलीवुड के ये बाल कलाकार , जानिए क्या कर रहें हैं अब


अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिल को मोह लेने वाले कई बाल कलाकार आज कहाँ है और क्या कर रहें हैं ? आपके मन में ये सवाल जरूर आये होंगे।  कई बाल अभिनेता ऐसे भी हैं जो आज भी बॉलीवुड ,में काम कर रहें हैं और कुछ ऐसे भी जो लाइम लाइट की दुनिया से दूर जा चुके है और अपनी अपनी जिंदगी जी रहे हैं।  आज हम बता रहे हैं ऐसे ही बाल कलाकारों के बारे में जिन्होंने कभी बचपन में फिल्मों में अभिनय किया था लेकिन अब वो अब कहाँ हैं  जानिए : 

आराधना श्रीवास्तव

child actors of bollywood,aradhana srivastav,urmila matondkar,sridevi,kunal khemu,aditya narayan

आराधना श्रीवास्तव के बारे में आपको याद न हो पर आपको फिल्म मासूम का वो गाना तो याद होगा ना " लकड़ी की काठी ..... काठी का घोडा " याद आया ना। इसी फिल्म में मिनी का किरदार निभाने वाली मिनी ही आराधना श्रीवास्तव हैं। आराधना वर्तमान में देश के एक प्रतिष्टित स्कूल में संगीत सिखाती हैं।

उर्मिला मातोंडकर :

child actors of bollywood,aradhana srivastav,urmila matondkar,sridevi,kunal khemu,aditya narayan

उर्मिला भी फिल्म मासूम का हिस्सा रहीं। इनका फिल्म करियर बाद में काफी ऊंचाइयों पर गया और अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर दर्शकों के मन में जगह बनाने में सफल रही। साल 2016 में इन्होंने कश्मीर के एक बिज़नेस मैन से शादी कर ली।

श्रीदेवी

child actors of bollywood,aradhana srivastav,urmila matondkar,sridevi,kunal khemu,aditya narayan

श्रीदेवी भी अपने बचपन से ही फ़िल्मी दुनिया में काम कर रही हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने अभिनय की शुरुआत इन्होंने 13 की उम्र में ही कर दी थी। ताज्जुब की बात यह है की इस उम्र में इन्होंने एक फिल्म में रजनीकांत की सौतेली माँ का किरदार निभा लिया था। वैसे इन्होंने चार साल की उम्र में ही कैमरे का सामना कर लिया था।

कुणाल खेमू

child actors of bollywood,aradhana srivastav,urmila matondkar,sridevi,kunal khemu,aditya narayan

कुणाल खेमू ने साल 1993 में महेश भट्ट की फिल्म `सर ` से डेब्यू किया था। राजा हिंदुस्थानी में कुणाल का किरदर तो आपको याद होगा ही। कुणाल अभी भी बॉलीवुड में संघर्ष कर रहें हैं। हालाँकि उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है पर अभी तक एक स्थायी मुकाम नहीं बना पाए।

आदित्य नारायण

child actors of bollywood,aradhana srivastav,urmila matondkar,sridevi,kunal khemu,aditya narayan

प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य ने बचपन में कई फिल्मों में बाल कलाकार की भूमिकानिभाई। हालाँकि बाद में वो केवल गायिकी की तरफ ध्यान लगाने लगे। आदित्य अभी कई टीवी रियल्टी शोज़ भी होस्ट कर रहे है और कई फिल्मों के गानों में अपनी आवाज़ भी दी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com