जूनियर NTR ने शुरू की देवरा के नए गीत आयुध पूजा की शूटिंग, होगा फिल्म का प्रमुख आकर्षण
By: Rajesh Bhagtani Mon, 12 Aug 2024 6:11:54
RRR के बाद पैन इंडिया स्टार बने जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अगली फिल्म देवरा को लेकर खासी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म सितम्बर माह में प्रदर्शित होने जा रही है। दो भागों में बनाई जाने वाली इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई है। निर्माताओं द्वारा इस फिल्म के अब तक दो गीत जारी किए जा चुके हैं, जिन्हें श्रोताओं और दर्शकों से अच्छा प्रतिसाद मिला है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार जूनियर NTR ने इस फिल्म के तीसरे गीत की शूटिंग शुरू कर दी है। यह आयुद्ध पूजा का गीत है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह फिल्म का एक प्रमुख आकर्षण होगा। अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा संगीतबद्ध इस गीत को एनर्जेटिक गीत बताया जा रहा है।यह गीत फिल्म के सार को दिखाने वाला है।
गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किए गए 'आयुध पूजा' को हैदराबाद में बड़े पैमाने पर फिल्माया जा रहा है, जिसमें 400 से अधिक डांसर और 300 कलाकार शामिल होंगे और छह दिनों तक फिल्मांकन जारी रहेगा।
आयुध पूजा में सैफ अली खान, श्रीकांत, प्रकाश राज और कलैयारासन के साथ मैन ऑफ मास जूनियर एनटीआर शामिल हैं।
गाने की शूटिंग से एक तस्वीर साझा करते हुए निर्माताओं ने बताया, "आयुध पूजा... 🎶 🥁🎺फिल्मांकन जारी है। #देवरा"
इससे पहले, फिल्म के निर्माताओं ने दो गाने रिलीज़ किए थे, जो एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं। एक हाई-ऑक्टेन ट्रैक है जो जूनियर एनटीआर के गहन किरदार की झलक दिखाता है, जबकि दूसरा उनके रोमांटिक पहलू और एनटीआर जूनियर और जान्हवी कपूर के बीच की शानदार केमिस्ट्री को उजागर करता है।
AAYUDHA POOJA… 🎶 🥁🎺Filming underway. #Devara pic.twitter.com/HU14cPbc2i
— Devara (@DevaraMovie) August 11, 2024
27 सितम्बर को प्रदर्शित होने वाली देवरा: भाग 1 कोराताला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म का निर्माण युवसुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया है और इसके प्रस्तुतकर्ता नंदमूरि कल्याण राम हैं।
ज्ञातव्य है कि शिवा कोराताला ने इससे पहले जूनियर एनटीआर को लेकर जनता गैराज को बनाया था। इस फिल्म में मलयालम फिल्मों सुपर सितारे मोहनलाल ने भी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म में जूनियर एनटीआर का किरदार अहम था, लेकिन वे मोहनलाल के किरदार के सामने दब गए थे।