5 फिल्में जो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकती हैं, ऋतिक की वॉर 2 से लेकर रणबीर की रामायण तक
By: Rajesh Bhagtani Wed, 18 Dec 2024 3:05:07
अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने दूसरे हफ़्ते में भी जबरदस्त कलेक्शन किया है। अपने दूसरे शनिवार को फिल्म ने 63.3 करोड़ रुपए और रविवार को 76.6 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ इसका कुल कलेक्शन 943.77 करोड़ रुपए हो गया है। अगर सिर्फ़ हिंदी बेल्ट की बात करें तो फिल्म ने 12 दिनों में 573 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1400 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है। यह बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न को पछाड़कर भारतीय सिनेमा की दूसरी नहीं तो तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन सकती है। पुष्पा 2 इस समय जिस तरह का कारोबार कर रही है, उससे लगता है कि ज़्यादातर भारतीय फ़िल्मों के लिए इसकी बराबरी कर पाना नामुमकिन होगा।
लेकिन आने वाले कुछ समय में बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फिल्मों का बोलबाला रहेगा जो पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती हैं। आइए डालते हैं नजर उन फिल्मों पर जो पुष्पा 2: द रूल के कारोबार को पीछे छोड़ सकती हैं। इनमें जहाँ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 शामिल है, वहीं रणबीर कपूर अभिनीत और नितेश तिवारी निर्देशित रामायण को लेकर भी काफी उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन की इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट पुष्पा 3 : द रैम्पेज ऐसी फिल्म है जिसे लेकर अभी से यह कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।
पुष्पा 3: द रैम्पेज
जैसा कि शोले में गब्बर सिंह कहते हैं, "केवल एक ही आदमी गब्बर को हरा सकता है...गब्बर खुद।" पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया, वहीं पुष्पा 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। अगर कहानी दमदार है, तो यह आसानी से पहली दो फ्रैंचाइजी को पीछे छोड़ सकती है। दर्शकों में अभी से इस फिल्म को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। सिने प्रेमी अभी से इसकी कहानी, फिल्मांकन को लेकर कल्पना करने लगे हैं। अल्लू अर्जुन की इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट पुष्पा 3 : द रैम्पेज ऐसी फिल्म है जिसे लेकर अभी से यह कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।
वॉर 2
वॉर 2 अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है क्योंकि इसमें हिंदी और तेलुगु फिल्मों के दो सबसे बड़े सितारे एक साथ नजर आएंगे, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर शामिल हैं। यह एक दमदार एक्शन फिल्म होने वाली है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
रामायण
रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी देओल अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। रामायण को भारत में बनने वाली सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है। इसका VFX और भी शानदार होने वाला है क्योंकि इसके लिए विश्वस्तरीय लोगों की मदद ली जा रही है। फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।
एनिमल पार्क
संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की। यह फ़िल्म भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ए-रेटेड ब्लॉकबस्टर बन गई। तब से ही सिनेमा प्रेमियों में इसके सीक्वल को देखने की होड़ मची हुई है। इस फ़िल्म में रणबीर कपूर डबल रोल में नज़र आने वाले हैं।
किंग
पठान और जवान के बाद एक बार फिर से शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, क्योंकि सुपरस्टार की 2024 में कोई रिलीज़ नहीं हुई है। उनकी अगली फिल्म किंग का निर्माण रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और वाईआरएफ के सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन विद्या बालन की कहानी को निर्देशित करने वाले सुजॉय घोष कर रहे हैं। यह शाहरुख खान की अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहली बार काम करने वाली फिल्म भी होगी। इससे पहले सुहाना खान नेटफ्लिक्स की फिल्म द आर्चीज में दिखाई दी थी।
दूसरी ओर, इन फिल्मों के अतिरिक्त भी कुछ और फिल्में हैं जिनको लेकर यह उम्मीद की जा रही है कि वह पुष्पा 2 के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो सकती हैं या उसकी बराबरी कर सकती हैं। इन फिल्मों में सलमान खान की सिकंदर, केजीएफ स्टार यश की टॉक्सिक और प्रभास की स्पिरिट जैसी फिल्में शामिल हैं।