स्विट्जरलैंड में नए साल की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं, स्की रिसॉर्ट के बार में भीषण विस्फोट; कई की मौत

स्विट्जरलैंड के एक आलीशान अल्पाइन स्की रिसॉर्ट में नए साल की शुरुआत एक दर्दनाक हादसे के साथ हुई। जश्न और संगीत के बीच अचानक हुए एक जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस भयावह विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि अनेक अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्विस पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि धमाके के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन हताहतों की संख्या को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा स्विट्जरलैंड के मशहूर क्रान्स-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में स्थित एक बार में हुआ। स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 01:30 बजे (00:30 GMT) कॉन्स्टेलेशन बार में अचानक विस्फोट हुआ, उस समय बार के भीतर और आसपास नए साल की पूर्व संध्या का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा था। धमाके के तुरंत बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ अपुष्ट वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जिस बार में लोग जश्न मना रहे थे, वहां आग की तेज लपटें उठ रही हैं। हालांकि, इन फुटेज की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। विस्फोट के बाद आपातकालीन सेवाएं तुरंत सक्रिय हुईं और पुलिस, दमकल विभाग व मेडिकल टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि हादसे से प्रभावित लोगों और उनके परिजनों की मदद के लिए एक विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई है, ताकि वे जरूरी जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकें। उल्लेखनीय है कि क्रान्स-मोंटाना स्विस आल्प्स के बीच बसा एक बेहद खूबसूरत और लग्जरी स्की रिसॉर्ट शहर है, जो स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर स्थित है। इस दर्दनाक घटना ने न केवल स्थानीय लोगों, बल्कि बड़ी संख्या में मौजूद पर्यटकों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।