जिस ‘होंगकी’ कार में साथ बैठे मोदी और पुतिन, जानें इसकी खूबियां

चीन के तियानजिन शहर में आज शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दौरान दुनिया ने तीन महत्वपूर्ण झलकियां देखीं। सबसे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हाथ में हाथ डाले सम्मेलन हॉल में दाखिल हुए। इसके बाद, दोनों नेताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। इस बीच, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ किनारे चुपचाप यह सब निहारते रहे। सम्मेलन के समापन के बाद जब द्विपक्षीय वार्ता का समय आया तो मोदी और पुतिन एक ही शानदार कार में साथ बैठकर होटल की ओर निकल पड़े।

पुतिन ने दिया साथ बैठने का न्योता


सूत्रों के मुताबिक, सम्मेलन स्थल से निकलते ही राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने साथ कार शेयर करने का प्रस्ताव दिया। यह दृश्य केवल दोस्ताना रिश्ते की झलक नहीं था, बल्कि कूटनीतिक दृष्टि से भी इसका गहरा संदेश माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय विश्लेषक मानते हैं कि इस एक तस्वीर ने बीजिंग से लेकर वाशिंगटन तक हलचल पैदा कर दी। जिस वाहन में दोनों नेता यात्रा कर रहे थे, वह चीन की मशहूर लग्जरी कार होंगकी थी।

पीएम मोदी के लिए भी खास इंतज़ाम

इस बार के दो दिवसीय SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए चीन की ओर से होंगकी L5 लिमोज़ीन उपलब्ध कराई गई। यही कार चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आधिकारिक वाहन भी है। होंगकी का उपयोग चीन में केवल शीर्ष नेताओं और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में जब शी जिनपिंग भारत आए थे और प्रधानमंत्री मोदी से महाबलीपुरम में मिले थे, तब भी वे अपनी यही गाड़ी साथ लाए थे और उसमें ही सफर किया था।

होंगकी: चीन की ‘रेड फ्लैग’

‘होंगकी’ शब्द का चीनी उच्चारण होंग-ची है और मंदारिन में इसका अर्थ होता है—“लाल झंडा।” इस ब्रांड का संचालन चीन की सरकारी ऑटोमोबाइल कंपनी फर्स्ट ऑटोमोबाइल वर्क्स (FAW) करती है। 1958 में लॉन्च हुआ यह ब्रांड लंबे समय तक चीन की पहचान रहा है और इसे विशेष रूप से कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए विकसित किया गया था।

हालांकि, 1981 में इसका उत्पादन बंद हो गया था। लेकिन 1990 के दशक में होंगकी को फिर से लॉन्च किया गया और धीरे-धीरे इसे देश की प्रतिष्ठा से जोड़ दिया गया। आज होंगकी L5 इसका सबसे लोकप्रिय और महंगा मॉडल माना जाता है।

होंगकी L5 की दमदार खूबियां

होंगकी L5 में 6.0-लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 400 से अधिक हॉर्सपावर पैदा करता है। यह कार महज़ 8.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 210 किमी/घंटा है। इसका आकार 5.5 मीटर से ज्यादा लंबा है और वजन करीब 3 टन है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार की पिछली सीटें अत्यधिक आरामदायक हैं और इनमें मसाज, हीटिंग तथा वेंटिलेशन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। मनोरंजन के कई विकल्प भी दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कार अत्याधुनिक तकनीकों से लैस है—इसमें एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरे लगे हैं। इसके अलावा, सभी व्हील ऑल-डायरेक्शन मूवमेंट की क्षमता रखते हैं।

लेदर अपहोल्स्ट्री से बनी सीटें न केवल आलीशान हैं बल्कि लंबी यात्रा को भी बेहद आरामदायक बनाती हैं। इसकी कीमत लगभग 50 लाख युआन यानी करीब 7 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह चीन की सबसे महंगी प्रोडक्शन कार मानी जाती है और इसी कारण इसे वहां “स्टेटस सिंबल” के रूप में देखा जाता है।