मेक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा, इमारत की छत से टकराया प्राइवेट जेट, 8 की मौत

मेक्सिको के सैन माटेओ एटेन्को इलाके में एक दर्दनाक विमान हादसा सामने आया है। आपात स्थिति में लैंडिंग की कोशिश कर रहा एक छोटा प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई। हादसा इतना भयावह था कि विमान एक व्यावसायिक इमारत की छत से जा टकराया, जिसके बाद जोरदार विस्फोट के साथ आग भड़क उठी। आग और धुएं के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन को तुरंत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह निजी जेट अकापुल्को से उड़ान भरकर मेक्सिको सिटी के पश्चिम में स्थित टोलुका एयरपोर्ट की ओर जा रहा था। टोलुका हवाई अड्डा गंतव्य से करीब 31 मील की दूरी पर था, जब अचानक विमान में तकनीकी समस्या आ गई और पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा। हालांकि, जहां यह हादसा हुआ वह स्थान एयरपोर्ट से लगभग तीन मील पहले का था और एक औद्योगिक क्षेत्र के भीतर आता है।

दुर्घटना के बाद राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। मेक्सिको राज्य के नागरिक सुरक्षा समन्वयक एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि विमान में कुल आठ यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि, हादसे के कई घंटे बाद तक मलबे से केवल सात शव ही बरामद किए जा सके थे, जबकि अन्य लोगों की तलाश और पहचान का काम जारी रहा। हादसे की भयावहता के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पायलट ने विमान को एक खुले फुटबॉल मैदान में उतारने की कोशिश की थी। लेकिन नियंत्रण पूरी तरह से नहीं संभल पाया और विमान पास में स्थित एक बिजनेस कॉम्प्लेक्स की लोहे की छत से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि विमान में तुरंत आग लग गई और आसपास की इमारतें भी इसकी चपेट में आ गईं।

सैन माटेओ एटेन्को की मेयर एना मुनिज ने स्थानीय मीडिया मिलेनियो टेलीविजन से बातचीत में बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन लगभग 130 लोगों को इलाके से सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता आग पर काबू पाना, घायलों की मदद करना और यह सुनिश्चित करना था कि आसपास के लोग किसी और खतरे में न पड़ें। हादसे के कारणों की गहन जांच शुरू कर दी गई है और विमानन अधिकारियों की टीम तकनीकी खामियों समेत सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।