अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल ही में डेलावेयर के रेहोबोथ बीच स्थित एक चर्च से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। 82 वर्ष के बाइडेन इस दौरान कुछ थके और कमजोर नज़र आए। लोगों का ध्यान उनके माथे पर पड़े एक स्पष्ट और गहरे निशान ने सबसे ज्यादा खींचा।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह निशान किसी सर्जरी से जुड़ा प्रतीत होता है। वहीं, चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यह न तो सामान्य चोट का परिणाम है और न ही किसी दुर्घटना से हुआ घाव, बल्कि यह स्किन कैंसर सर्जरी का असर हो सकता है।
निशान छिपाने के लिए पहनी टोपीचर्च से लौटने के बाद बाइडेन को एक स्थानीय आइसक्रीम शॉप पर जाते हुए देखा गया। यहां वे बेसबॉल कैप लगाए हुए थे। माना जा रहा है कि उन्होंने माथे पर बने इस निशान को ढकने के लिए टोपी पहनी थी।
गौरतलब है कि बीते अगस्त में जब वे डेलावेयर के पूर्व गवर्नर माइक कैसल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, तब उन्होंने माथे पर पट्टी बांध रखी थी।
बाइडेन के प्रवक्ता केली स्कली ने पुष्टि की कि पूर्व राष्ट्रपति ने हाल ही में मोह्स सर्जरी कराई थी। इस प्रक्रिया में त्वचा की पतली परतों को धीरे-धीरे हटाया जाता है, जब तक कि सभी कैंसर कोशिकाएं समाप्त न हो जाएं।
प्रोस्टेट कैंसर से भी जूझ रहे हैं बाइडेनबाइडेन ने इसी साल मार्च में खुलासा किया था कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का भी सामना करना पड़ रहा है। उनके कार्यालय से जारी बयान में कहा गया था कि मूत्र संबंधी समस्याएं बढ़ने पर जांच की गई, जिसमें गंभीर प्रोस्टेट कैंसर की पुष्टि हुई। कैंसर अब हड्डियों तक फैल चुका है।
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि बाइडेन और उनका परिवार डॉक्टरों के साथ मिलकर आगे के इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। यह भी सामने आया कि बाइडेन ने लगभग दस साल से प्रोस्टेट कैंसर की कोई जांच नहीं कराई थी।
पहले भी करवा चुके हैं सर्जरीयह पहली बार नहीं है जब बाइडेन कैंसर की सर्जरी से गुज़रे हों। करीब दो साल पहले उनकी छाती से बेसल सेल कार्सिनोमा हटाया गया था। उस समय व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. केविन ओ’कॉनर ने बताया था कि नियमित जांच में यह घाव सामने आया था, जिसे बायोप्सी द्वारा निकालकर कैंसर की पुष्टि हुई।
बाइडेन परिवार लंबे समय से कैंसर से जूझता रहा है। उनके बेटे ब्यू बाइडेन का वर्ष 2015 में ब्रेन ट्यूमर के कारण निधन हो गया था। वहीं, उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने भी कुछ समय पहले कैंसर के घावों की सर्जरी करवाई थी।