अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ विंटर स्टॉर्म का कहर, एयर इंडिया ने सभी उड़ानें की रद्द; जानिए पूरी वजह

अमेरिका इस समय एक भीषण और ऐतिहासिक विंटर स्टॉर्म की गिरफ्त में है। मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स 25 और 26 जनवरी के लिए रद्द करने का फैसला लिया है। एयरलाइन ने साफ किया है कि यह कदम यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है।

ईस्ट कोस्ट में भारी बर्फबारी का अलर्ट


एयर इंडिया द्वारा जारी ट्रैवल एडवाइजरी के अनुसार, अमेरिका के ईस्ट कोस्ट—खासतौर पर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के इलाकों में रविवार (25 जनवरी) सुबह से सोमवार (26 जनवरी) तक जबरदस्त बर्फबारी और कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है। खराब मौसम के चलते उड़ान संचालन पर व्यापक असर पड़ सकता है, जिससे हवाई यात्रा जोखिम भरी हो सकती है।

एयर इंडिया की यात्रियों से अपील


एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों और फ्लाइट क्रू की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क से संचालित होने वाली सभी उड़ानें रद्द की जा रही हैं। एयर इंडिया ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप और कस्टमर केयर से लगातार संपर्क में रहें।

नेशनल वेदर सर्विस की चेतावनी

अमेरिका में जारी इस विंटर स्टॉर्म को लेकर नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने भी गंभीर चेतावनी जारी की है। एजेंसी के मुताबिक यह तूफान सेंट्रल प्लेन्स से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक फैल सकता है और करोड़ों लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकता है। भारी बर्फबारी, फ्रीजिंग रेन और जानलेवा ठंड के कारण कई राज्यों में सड़कें बंद होने, बिजली सप्लाई ठप होने और यात्रा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित होने की आशंका जताई गई है।

FEMA को किया गया अलर्ट


विंटर स्टॉर्म को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा गया है। ट्रंप के अनुसार, फेडरल और लोकल एजेंसियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मौसम विशेषज्ञों ने भी लोगों से अपील की है कि बेहद जरूरी होने पर ही यात्रा करें और आधिकारिक मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखें। गौरतलब है कि एयर इंडिया के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भी अमेरिका के प्रभावित क्षेत्रों के लिए अपनी उड़ानों को रद्द या री-शेड्यूल कर दिया है।