इस अरबपति ने लड़कियों से मांगे आवेदन, वजह कर देगी आपको हैरान

आपने कई आवेदन देखें होंगे जिसमें नौकरी के लिए योग्य युवाओं की मांग की जाती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आवेदन के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनेआप में अनोखा हैं क्योंकि इसमें एक अरबपति ने अपने लिए 'जीवनसाथी' की मांग की हैं जो साल 2023 में उनके साथ चांद पर जाए। हम बात कर रहे हैं 44 वर्षीय युसाकू की जो 2023 में स्टारशिप रॉकेट से उड़ान भरेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन के जरिए लड़कियों से आवेदन भी मंगाए हैं।

मीजावा ने ऑनलाइन अपील में कहा कि वह एक खास महिला के साथ चांद पर अपने अनुभव को साझा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर 'प्लांड मैच-मेकिंग इवेंट' के तहत महिलाओं से आवेदन करने को कहा है। वेबसाइट पर आवेदन के साथ शर्तों और शेड्यूल की पूरी सूची दी गई है।

मीजावा के वेबसाइट पर दी गई शर्त के मुताबिक, आवेदक का सिंगल होना जरूरी है। साथ ही उसकी उम्र 20 साल से ज्यादा होनी चाहिए। उसकी सोच सकरात्मक होनी चाहिए और सबसे जरूरी कि उसकी इच्छा अंतरिक्ष में जाने की होनी चाहिए। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। इसके बाद मीजावा उन आवेदकों में से एक को अपना जीवनसाथी चुनेंगे। इसमें करीब तीन महीने का वक्त लग सकता है। उनके जीवनसाथी पर अंतिम फैसला मार्च के आखिरी तक लिया जाएगा।

दरअसल, हाल ही में मीजावा का उनकी गर्लफ्रेंड आयमे गोरिकी (27) से ब्रेकअप हुआ था। उनका कहना है कि जब-जब उनपर अकेलापन हावी होता है तो उन्हें किसी साथी (महिला) की जरूरत महसूस होती है। वो अंतरिक्ष से बाहर अपने प्यार को महसूस करना चाहते हैं, इसलिए वह एक जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं।

करीब 141 अरब रुपये की संपत्ति के मालिक युसाकू मीजावा ने हाल ही में एलान किया है कि वह ट्विटर पर अपने फॉलोवर्स को 64 करोड़ रुपये बांटेंगे। जिन लोगों ने नए साल के मौके पर किए गए उनके ट्वीट को रिट्वीट किया था, ये पैसे उन्हीं लोगों में बांटे जाएंगे। इसके लिए युसाकू के एक हजार फॉलोवर्स का चुनाव होगा। उन्होंने इन पैसों को लोगों के बीच बांटने को एक सामाजिक प्रयोग बताते हुए कहा है कि वो देखना चाहते हैं कि इन पैसों का खुशहाली पर क्या असर पड़ता है।