अस्पताल के सामने एक कुत्ते के लिए धरने पर बैठे युवक, पूरा मामला हैरान करने वाला

अक्सर देखा जाता हैं कि जब भी सरकार या किसी फैसले का विरोध जताना होता हैं तो लोग धरना करते हैं। धरने का कोई विशेष वजह होती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कई युवक अस्पताल के सामने एक कुत्ते के लिए धरने पर बैठे थे। यह पूरा मामला बेहद हैरान करने वाला हैं। जी हाँ, हिमाचल के मंडी में एक बीमार आवारा कुत्ते को इलाज दिलवाने के लिए युवक मंडी-मंगवाई मार्ग पर पशु चिकित्सालय के सामने धरने पर बैठ गए। बीच सड़क में अपनी कारें खड़ी कर युवक कुत्ते को नीचे रखकर रोष जताने लगे। देखते ही देखते सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। कुत्ते को इलाज के बाद चिकित्सक ने अस्पताल में ही रख दिया।

वहीं, इस दौरान करीब आधा घंटा जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को शांत करवाते हुए जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार युवक खुद को मंडी व सरकाघाट के बता रहे हैं। सभी कार में सवार होकर मंडी की तरफ आ रहे थे। इन युवकों को एक कुत्ता बेहोशी की हालत में सड़क पर मिला। कुत्ते को लेकर युवक पशु चिकित्सालय पहुंचे। लेकिन रात को अस्पताल में कोई नहीं था।

युवकों ने चिकित्सक तक किसी तरह सूचना पहुंचाई। लेकिन पशु चिकित्सक के पहुंचने से पहले युवकों ने सड़क पर ही कुत्ता रख दिया और रोष जताने लगे। देखते ही देखते जाम लग गया। लोग परेशान होने लगे। इसी बीच पशु चिकित्सक ने पहुंचकर कुत्ते को इंजेक्शन दिए और वह अब खतरे से बाहर है। एसएचओ सदर विनोद कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही उन्होंने जाम खुलवा दिया है। युवक नशे में लग रहे हैं। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।