मात्र 10 मिनट में बिकी ये जापानी पेंटिंग, कीमत लगी 177 करोड़ रुपए

हॉन्गकॉन्ग में जापान की ‘नाइफ बिहाइंड बैक’ शीर्षक वाली एक पेंटिंग सोमवार को नीलामी में 177 करोड़ रुपए में बिकी। इस पेंटिंग के लिए 6 लोगों ने बोली लगाई और मात्र 10 मिनट में खत्म हो गई। यह नीलामी मॉडर्नस्टिक कन्वेंशन सेंटर में हुई। सोथबी ऑक्शन हाउस द्वारा तय की गई इसकी कीमत से पांच गुना अधिक बोली लगी। जापानी कलाकार योशितमो नारा ने इस कार्टून गर्ल को 2000 में तैयार किया था।

न्यूड महिला की पेंटिंग 178 करोड़ में बिकी

इससे पहले सोथबी ऑक्शन हाउस ने शनिवार को चायनीज कलाकार सेन्यू की एक न्यूड महिला की पेंटिंग 178 करोड़ में नीलाम हुई इसके लिए सिर्फ 4 लोगों ने बोली लगाई थीं। पेंटिंग के लिए शुरुआती कीमत 134 करोड़ रुपए रखी थी। साउथी ऑक्शन हाउस ने अपने पांच दिवसीय ऑक्शन में करीब 20 चीजों को रखा। इसमें 23 अरब रुपए के व्यापार की संभावना जताई गई। मंगलवार को चीन के दुर्लभ पाउच आकार के ग्लास वेस के लिए 162 करोड़ रुपए कीमत रखी गई है।

सिर्फ 13 मिनट लगे इस पेंटिंग को बिकने में, कीमत लगी 87 करोड़ रुपए

ब्रिटिश संसद में बैठे चिम्पांजी वाली एक पेंटिंग सिर्फ 13 मिनट में बिकी और इसकी कीमत लगी 86.59 करोड़ रुपए। 'डेवलप्ड पार्लियामेंट' शीर्षक वाली इस पेंटिंग के लिए 10 लोगों ने बोली लगाई थी। इस पेंटिंग को एक गुमनाम स्ट्रीट कलाकार ने बनाया था। यह जानकारी सोथेबी ऑक्शन हाउस ने दी। सोथेबी के ऑक्शन हाउस ने गुरुवार को इस पेंटिंग की कीमत 13 से 20 करोड़ के बीच आंकी थी। लेकिन अप्रत्याशित रूप से इसे रिकॉर्ड कीमत में खरीदा गया। इस ऑइल पेंटिंग में चिम्पांजी हाउस ऑफ कॉमन्स की ग्रीन बेंच पर बैठे दिखाया गया है। इसकी लंबाई 13 फीट है। इस पेंटिंग को बनाने वाले ऑर्टिस्ट ने अपनी पहचान जाहिर नहीं की है। हालांकि, ब्रिस्टल में जन्मे इस कलाकार को राजनीतिक या सामाजिक-कमेंटरी से जुड़ी पेंटिंग्स के लिए दुनियाभर में जाना जाता है।