आपको भी हैरान कर देंगे दुनिया के ये अजीबोगरीब कोर्स, कुछ भारत के भी

शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन में विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। वर्तमान में कई ऐसे कोर्स कराए जाते हैं जो आपका भविष्य सुधार सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल कई ऐसे अजीबोगरीब कोर्स भी कराए जाते हैं जो आपको हैरान कर सकते हैं। कुछ कोर्स तो भारत में भी कराए जाते हैं। इन कोर्स के बारे में जानकर आपको भी विश्वास नहीं हो पाएगा। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

कैसे बनें बेहतर पति या पत्नी

यह एक प्री-वेडिंग मैरेज कोर्स प्रोग्राम है, जिसे इंडोनेशिया की सरकार ने शुरू किया है। शादी से पहले लोग इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। तीन महीने की अवधि वाले इस कोर्स में दाखिला लेने वाले शख्स को बेहतर पति या पत्नी बनना सिखाया जाता है। इस कोर्स के तहत उन्हें प्री-मैरिटल काउंसलिंग से लेकर प्रजनन स्वास्थ्य तक विभिन्न विषयों की जरूरी जानकारी दी जाती है।

भूत विद्या

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भूत विद्या पर कोर्स शुरू किया है। बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में भूत विद्या (Science of Paranormal) की पढ़ाई कराई जाएगी। यह छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होगा। इसमें मानसिक विकारों, उपचार और मनोचिकित्सा के बारे में बताया जाएगा।

ब्यूटी पीजेंट्स

अमेरिका के ओबर्लिन कॉलेज ने ये कोर्स साल 2011-12 में लॉन्च किया था। इसे मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस इंडिया, अमेरिका समेत अन्य सौंदर्य प्रतियोगिताओं के लिए शुरू किया गया था। इस कोर्स के तहत विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं की विजेताओं, उनके इतिहास, संस्कृति, कार्य प्रणाली जैसी चीजें समझने की शिक्षा दी जाती है।

बुलबुले पर कोर्स

पानी या किसी अन्य चीज के बुलबुले तो आपने देखे ही होंगे। इसके बारे में स्कूलों में भी जरूर पढ़ा होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन बुलबुलों पर पूरा कोर्स डिजाइन किया जा सकता है। कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक ऐसा कोर्स है, जिसका नाम है - कैविटेशन एंड बबल डायनेमिक्स (Cavitation and Bubble Dynamics)। शोधकर्ताओं का कहना है कि बुलबुलों के पीछे जो फिजिक्स काम करता है, उसे कंप्यूटिंग समेत विज्ञान के अन्य क्षेत्रों में अध्ययन के लिए भी काम में लाया जा सकता है।

नई चीज को सीखने के लिए कोर्स

किसी नई चीज को कैसे सीखें, ये सीखने के लिए भी अलग से कोर्स चलाया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सीखने की क्षमता कहते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, लर्नेबिलिटी भविष्य को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा माध्यम है। क्योंकि आने वाले समय में लोगों को नौकरियों का भविष्य पता नहीं होगा। मैकमास्टर यूनिवर्सिटी और यूसी सैन डीगो में ये कोर्स बेहद लोकप्रिय हैं।