शादी के लिए आजमाए गए इस पैंतरे ने महिला को कराई 10 साल की जेल

शादी का फैसला किसी की भी जिंदगी का महत्वपूर्ण फैसला होता हैं जो उनके आगे आने वाले समय को तय करता हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता हैं कि लोग अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए शादी से जुड़े कुछ ऐसे तरीके आजमाते हैं जो गलत होते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला फ़्रांस में जहां एक महिला ने अपने पति की खुशियों का खून करने के लिए कुछ ऐसा किया कि उसे 10 साल की कैद के साथ 1.25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 58 वर्षीय महिला फ्रांस की एक अदालत में जज के पद पर रह चुकी है। दरअसल, उसने कागजों पर अपने पूर्व पति से दोबारा शादी कर ली, जबकि इस बारे में पूर्व पति को कुछ पता ही नहीं था। चूंकि महिला जज थी तो जाहिर है उसे कानूनी जानकारी तो थी ही, इसी का फायदा उठाते हुए उसने धोखाधड़ी की। बताया जा रहा है कि महिला ने पूर्व पति से इसलिए दोबारा शादी की, ताकि वो अपनी प्रेमिका से शादी न कर पाए और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत न कर सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व पति ने प्रेमिका के लिए ही उससे तलाक लेकर छोड़ दिया था। इसी का बदला लेने के लिए महिला ने ऐसी हैरान करना वाली साजिश रची।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अदालत में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचा। वहां उसे पता चला कि उसकी पूर्व पत्नी ने तो मार्च 2019 में ही उससे कागजी तौर पर दोबारा शादी कर ली थी। इसके बाद पीड़ित ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अदालत ने जज रह चुकी महिला द्वारा दोबारा की गई शादी को अवैध बताया है और कहा है कि पीड़ित जिससे मन करे शादी कर सकता है। उसे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक है। फिलहाल महिला को और उसका साथ देने वाले को धोखाधड़ी के जुर्म में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।