महिला ने बनाई मीठी मैगी, लोग बोले - 'ये जहर वाली खीर से भी खतरनाक', देखे वीडियो

मैगी (Maggi) का भारत में काफी क्रेज है। मिनटों में तैयार होने वाली मैगी के दीवाने बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक है। लोग इसके मसाले को काफी पसंद करते है लेकिन एक महिला ने पानी की जगह दूध डालकर मीठी मैगी बनाई। इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने डाला, जिसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन शायद मीठी मैगी लोगों को पसंद नहीं आई। कुछ लोगों को इस रेसिपी से नफरत हो गई। एक यूजर ने लिखा- 'अब मैं एक महीने तक मैगी नहीं खा पाऊंगा।' अन्य यूजर ने लिखा- 'मतलब कुछ भी... हद ही है...'

इस वीडियो में उन्होंने दूध के अलावा मैगी में गुलाब के सूखे पत्ते और क्रीम डाली। जिसके बाद प्लेट में डिश को रख दिया। एक यूजर ने सूर्यवंशम फिल्म के एक सीन को याद करते हुए लिखा- 'ये मैगी तो जहर वाली खीर से भी खतरनाक है।'

कई लोगों ने इस डिश को सपोर्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- 'मीठा पसंद करने वाले भी मैगी की इस डिश को पसंद करेंगे। बहुत शानदार।' अन्य यूजर ने लिखा- 'बिना टेस्ट किए किसी भी डिश को बेकार नहीं कहा जा सकता। हो सकता है कि ये डिश टेस्ट करने में अच्छी हो।'