चिप्स के खाली पैकेट से लड़की ने बना डाली साड़ी, नजारा देख रह जाएंगे हैरान #VIDEO

जब भी कभी चिप्स के पैकेट देखते हैं तो बच्चे हो या बड़े सभी का दिल उन्हें खाने को करने लगता हैं। इसे खाने के दौरान खुद को रोक पाना मुश्किल हो जाता हैं और जबतक पैकेट खाली नहीं हो जाता तब तक हाथ और मुंह रूकता नहीं हैं। खाली होने के बाद पैकेट को कचरे में फेंक दिया जाता हैं लेकिन इसके उलट एक लड़की ने इन पैकेट को फेंकने की बजाय इससे साड़ी बना डाली। इसे बेहद क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल किया है। सुनकर आप थोड़ा चौंक ज़रूर गए होंगे लेकिन वाकई चिप्स के पैकेट्स को जोड़कर जिस तरह की साड़ी लड़की ने तैयार की है, वो कमाल है। इससे जुड़ा वीडियो को Instagram पर bebadass.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसका ओरिजनल वीडियो mae.co.in की ओर से साझा किया गया था।

वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में एक लड़की नीले रंग के पैकेट में आलू के चिप्स खाती हुई दिखाई दे रही है। वो थोड़ी देर सोचती है और फिर अगले ही पल सड़की नीले और चांदी के रंग के कॉम्बिनेशन वाली साड़ी पहने हुए नज़र आ रही है। ब्राइट सिल्वर कलर की साड़ी है, जबकि उसका बॉर्डर नीले रंग के पैकेट से बना हुआ है। बाकायदा पल्लू और ब्लाउज़ को भी डिज़ाइन किया गया है, जिसे देखकर आप लड़की की मेहनत को मान जाएंगे। लोगों ने वीडियो पर मिले-जुले कमेंट दिए हैं। कुछ यूज़र्स ने लड़की की क्रिएटिविटी की तारीफ की है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बाकी रंगों के पैकेट्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है।