विदेशों में देखा जाता है कि पालतू जानवर से जुड़े कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना जरूरी होता हैं। खासतौर से पालतू जानवर को पॉटी कराने से जुड़े नियम जिसमें पालतू जानवरों को उनके लिए बनाने गए स्पेशल जगह ही पॉटी करवानी होती हैं और आप सड़क पर पॉटी नहीं करवा सकते हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं वैलेंसिया से जहां एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते को 6 महीने पहले सड़क पर घर से 650 किलोमीटर दूर पॉटी करवाई थी जिसका अब 42 हज़ार जुर्माने का नोटिस घर पहुंचा हैं।
पैटेर्ना में रहने वाली महिला बेनैल्मादेना में छुट्टियां बिताने के लिए गई थी। वहीं महिला ने अपने डॉग को टहलाते वक्त फुटपॉथ पर उसकी गंदगी को साफ करने के बजाय नज़रअंदाज़ कर दिया। ये मामला पिछले साल अगस्त था, जिसके लिए जुर्माने का नोटिस महिला को पिछले महीने मिला है। यानि कुल 6 महीने बाद महिला की इस चोरी का खुलासा पुलिस कर पाई। अब सवाल ये उठता है कि आखिर अथॉरिटी को कैसे पता चला कि कुत्ते की ओनर वहां से 650 किलोमीटर दूर बैठी हुई है और जिस कुत्ते ने गंदगी फैलाई थी, वो उसी महिला का कुत्ता है? इसके लिए स्पेन के एडवांस DNA एनालिसिस सिस्टम की पीठ थपथपाई जा सकती है।दरअसल स्पैनिश कंपनी ADN Canino स्पेन के सभी नगर पालिका के साथ मिलकर साल 2014 से काम कर रही है। कंपनी का मकसद जानवरों के डीएनए की पहचान करके उन्हें मालिकों से बिछड़ने या किसी मुसीबत में पड़ने से बचाना है। यहां डॉग्स के डीएनए का माइक्रोचिप रजिस्ट्रेशन भी होता है, जिसके ज़रिये डॉग्स का पता लगाया जाता है। इस केस में भी जब डॉग की मालकिन अपने पेट का इंश्योरेंस कराने गईं, तो उन्होंने डीएनए सिस्टम में उसका डेटा रजिस्टर कराया। इसके बाद ही डॉग का डीएनए 6 महीने पहले उसकी पॉटी से लिए गए डीएनए से मैच हुआ और मालकिन के घर सड़क पर गंदगी फैलाने के लिए 42 हज़ार रुपये का जुर्माने का नोटिस पहुंच गया।