अक्सर देखा जाता हैं कि लोग जानवरों के प्रति प्रेम दिखाते हुए उन्हें कुछ खिला देते हैं। लेकिन ऐसा करना एक महिला को पूरे 39 हजार रूपये महंगा पड़ गया। जी हां, अमेरिका में महिला द्वारा भूख से बेहाल तीन हिरणों को अपने घर के लिविंग रूम में बुलाकर खाना खिलाना अपराध हो गया और वन अधिकारियों द्वारा उन पर 9 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। पूरा मामला आपको हैरान कर देगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
महिला कोलोराडो की रहने वाली है। दरअसल, हिरणों का एक झुंड खाने की तलाश में उसके घर के पास आ गया, जिसके बाद उसने उन्हें अपने घर में बुलाया और उन्हें ब्रेड और फल खाने को दे दिए। इस दौरान महिला ने अपने हाथों से हिरण को ब्रेड खिलाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'जंगली जानवरों को खिलाना इंसान और जानवर दोनों के लिए बेहद ही खतरनाक है और गैरकानूनी भी, इसे रोकने की जरूरत है। ये जानवर पालतू नहीं हैं।' कोलोराडो पार्क्स एंड वाइल्डलाइफ ने भी इस घटना को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि कुछ लोग सोचते हैं कि हिरण को घर बुलाना और उन्हें खाना खिलाना सही है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, यह गैरकानूनी है।
वन्य अधिकारियों के मुताबिक, जंगली जानवरों को पालतू बनाना कानून के खिलाफ है। चूंकि उन्हें ब्रेड या फल खाने की आदत नहीं होती है, इसलिए अगर हिरणों का झुंड घर के पास या दरवाजे तक आता है तो उन्हें खाना खिलाने के बजाए अकेला छोड़ चाहिए। अधिकारियों का कहना है कि कोलोराडो में ज्यादातर हिरण शेर का शिकार होते हैं और अगर ये खाने के लालच में इंसानी बस्तियों के आसपास घूमेंगे तो वहां शेर के आने की संभावना भी बढ़ जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिरणों को घर बुलाकर खाना खिलाने वाली महिला लोरी डिक्शन ने कहा कि वह पेशे से एक वेटनरी तकनीशियन हैं और कई जानवरों के साथ समय बिताया है। उनका कहना है कि अगर कोई जानवर उनके पास आता है तो वो उसे भगाने के बजाए उसकी मदद करती हैं, क्योंकि यही उनकी पहचान है।