आखिर क्यों सभी नई घड़ियों में होता है एक ही समय, जानें वजह जिनसे आप है अनजान

घडी का इस्तेमाल सभी करते हैं फिर चाहे वह हाथ घडी हो या दिवार घडी। हांलाकि मोबाइल के इस ज़माने में घडी का इस्तेमाल होना कम हुआ हैं। लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि जब भी टीवी में किसी घडी का विज्ञापन दिखाया जाता हैं या दुकान पर नई घडी लगी होती है तो उन सभी में दस बजकर दस मिनट का समय ही दिखाई देता हैं। ऐसा करने के पीछे कई अनोखे कारण हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन अनजानकारणों के बारे में।

- ऐसा कहा जाता है कि 10 बजकर 10 मिनट पर घड़ी की सुइयां एक संतुलित आकार में होती हैं और मनोविज्ञान के अनुसार लोग संतुलित चीजों को ही देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

- जब आप 10:10 के समय वाली घड़ी देखेंगे, तो आपको ऐसा लगेगा कि 'घड़ी मुस्कुरा रही है'। आपने हंसने वाली स्माइली जरूर देखी होगी। घड़ी उस वक्त बिलकुल ऐसी ही प्रतीत होती है।

- घड़ी में जब 10 बजकर 10 मिनट हो रहे होते हैं, तब एक संकेत वहां दिखता है 'V' का। ये संकेत विजय और जीत का होता है। इसीलिए घड़ी कंपनियां विज्ञापनों में इस समय को दिखाती हैं।

- 10 बजकर 10 मिनट पर घड़ी पर मौजूद बाकी सारी चीजें, जैसे ब्रांड का नाम, कंपनी का लोगो साफ-साफ दिखता है। इसलिए ये एक कारण भी हो सकता है घड़ी में अक्सर ये समय दिखाने का।

- कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि जिस वक्त पहली घड़ी बनी थी, उस वक्त यही समय हो रहा था। इसलिए घड़ी का डिफॉल्ट समय 10:10 ही सेट कर दिया गया है।