आखिर शराब की बोतल क्यों रखी जाती हैं हरे और भूरे रंग की, जानें इसके पीछे का राज

शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक हैं फिर भी लोग इसे पीना पसंद करते हैं। क्या आपने कभी शाराब का सेवन किया हैं, नहीं किया हो तो अच्छा ही है। लेकिन शराब या बीयर की बोतल तो जरूर देखी ही होगी। क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि शराब या बीयर की बोतल का रंग हरा या भूरा ही रखा जाता हैं। क्या आप जानते है कि इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं आखिर शराब की बोतल क्यों रखी जाती हैं हरे और भूरे रंग की।

पहले शराब ड्रिंक सफ़ेद बोतल में आती थी लेकिन अब नहीं क्योंकि अब सफेद बोतल में बीयर नहीं दी जाती जिसके पीछे वजह यह है की सफेद बोतल जैसे ही सूर्य के सामने आती थी उसमे से अजीब सी गंध आने लगती थी जिसकी वजह से बियर सफ़ेद बोतल में आना बंद हो गई।

इसके बाद बियर रंगीन बोतल में आने लगी लेकिन अधिकतर भूरी या हरी बोतल में। हरा रंग और भूरा रंग सूर्य की किरणों का विरोध करता है और जल्दी उनके सम्पर्क में नहीं आता है और इन्हें धूप में रखने पर भी इनमे से गंध नहीं आती और ना ही बियर का स्वाद बदलता है इसी वजह से बियर को ग्रीन और ब्राउन बोतल में रखा जाता है।