यहाँ फोन का इस्तेमाल ना करने पर दिया जा रहा है फ्री पिज्जा, वजह हैरान करने वाली

आज के प्रतियोगी जमाने में हर व्यवसायी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरकीब सोचता है और नए ऑफर लेकर आता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद अनोखा ऑफर लेकर आया हैं जिसके मुताबिक रेस्टोरेंट में ग्राहक द्वारा फोन लॉकर में रखवाने पर उन्हें फ्री पिज्जा मिलता हैं। इसका कारण आपको भी हैरानी में दाल देगा। आइये जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

लोगों में स्मार्ट फोन का एडिक्शन कम करने के लिए कैलिफोर्निया की एक फूड कंपनी ने पहल की है। करी पिज्जा कंपनी ने लोगों को समूह में वार्ता के लिए प्रेरित करने व मोबाइल फोन से दूरी बनाने के लिए दिलचस्प ऑफर दिया है। कंपनी के मुताबिक, रेस्तरां में खाना खाने के दौरान ग्राहकों काे फोन लॉकर में रखवाना होगा, इसके बदले में उन्हें एक पिज्जा फ्री में मिलेगा। चाहें तो इसे किसी जरूरतमंद को दान भी कर सकते हैं।

ऑफर के मुताबिक, फ्री पिज्जा के लिए ग्राहकों को समूह में आना होगा। कंपनी का उद्देश्य है कि यहां आने वाले लोग एक-दूसरे के साथ खूबसूरत समय बिताएं व फोन प्रयोगकरने की आदतों पर रोक लगाएं।ऑफर की आरंभ करीब 3 सप्ताह पहले हुई थी। कंपनी अब तक 50 बड़े पिज्जे मुफ्त लोगों को दे चुकी है।

कंपनी की स्कीम के अनुसार, लोगों को ऑफर पाने के लिए कम से कम चार लोगों के एक समूह में आना होगा व सभी के पास स्मार्ट फ़ोन होगा। रेस्तरां का स्टाफ उनसे उनके स्मार्ट फोन लेकर लॉकर में रखता है। फ़ोन की जाँच करता है ताकि लोग इस ऑफर का लाभ उठाने व फ्री पिज़्ज़ा खाने के लिए पुराने या बेकार फोन देकर धोखाधड़ी न करें। ग्राहकों को पिज्जा 24 घंटे बाद दिया जाएगा, जब वो दोबारा आएंगे।

कंपनी सह-संस्थापक वीरेंद्र माल्ही का बोलना है कि वे अपने बच्चों के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं, इसलिए सिर्फ इमरजेंसी में ही अपना फोन प्रयोग करता हूं।वीरेंद्र का बोलना है कि स्मार्ट फोन से धीरे-धीरे मैंने दूरी बनाई व जो अनुभव किया वह दूसरों के साथ शेयर करना चाहता हूं। उन्हें प्रेरित करना चाहता हूं, इसलिए ऐसा ऑफर दिया।