खासियत से भरा है इस कपल के बच्चे का नाम, उच्चारण करने में हजारों लोग हुए फेल

जब भी किसी कपल के बच्चा होने वाला होता हैं तो वे उसके आने से पहले ही उसका नाम सोचने लगते हैं और कुछ ऐसा नाम रखते है जो सबसे अलग हो। ऐसे में एक कपल ने इसे सीरियस लेते हुए बच्चे का नाम ऐसा रखा कि लोग उसका उच्चारण भी नहीं कर पा रहे हैं। इस नामा की अनोखी खासियत यह भी हैं कि इस नाम में एक भी vowel का इस्तेमाल नहीं किया गया है। फिलहाल लोगों को इस नाम की स्पेलिंग तक याद नहीं रह रही है। हालांकि यूनिकनेस की वजह से ये नाम वायरल हो रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपीन्स में रहने वाले एक कपल ने अपने बेटे का काफी अजीबोगरीब नाम रखा है। ये नाम इतना दिलचस्प है कि इसे बोलने की कोशिश में अभी तक 50 हजार से ज्यादा लोग फेल हो चुके हैं। 27 अप्रैल को जन्में एक बच्चे का नाम उसके पेरेंट्स ने Ghlynnyl Hylhyr Yzzyghyl Mampuan Buscato रखा है।

बच्चे के नाम को अलग बनाने की चाह में इसे बेहद मुश्किल बना दिया गया है। ये नाम इतना कठिन है कि बच्चे के घरवाले भी उसका नाम नहीं पुकार पा रहे हैं, इस वजह से उन्होंने बच्चे को consonant रख दिया है। जिसके बाद सभी बच्चे को कॉन्सोनेंट बुलाते हैं। बच्चे के पिता के दोस्त ने उसका बर्थ सर्टिफिकेट फेसबुक पर शेयर किया था। देखते ही देखते इस पोस्ट को 50 हजार से ज्यादा बार शेयर कर दिया गया। लोग बच्चे का नाम बुलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हुआ है। वहीं इस बारे में बच्चे के पिता का कहना है कि जब उसका बेटा बड़ा हो जाएगा तब वो उसे उसका नाम लेना सिखाएंगे।