लाइव टीवी डिबेट के दौरान पार्टी के नेताओं में चले लात-घुंसे, वीडियो वायरल

टीवी चैनलों पर लाइव डिबेट एक ऐसा कार्यक्रम हो गया है जो टीआरपी की दौड़ में चैनलों को आगे रखता है और वहाँ पर नेता, धर्मगुरु, आम जनता सभी अपनी-अपनी बात को खुलकर रखते हैं। इन गर्मागर्म बहस वाले कार्यक्रमों में कई बार ऐसी नौबत आ जाती है जहाँ अक्सर एक-दूसरे पर जुबानी हमले होते रहते हैं। भारतीय टीवी चैनलों पर यह अक्सर देखा जाता रहा है। लेकिन भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में तो इस तरह के कार्यक्रमों में नेता पत्रकारों से मारपीट भी करने लग जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान की सत्ता पार्टी के नेता मसरूर अली सियाल कराची प्रेस क्लब के प्रमुख इम्तियाज खान से मारपीट कर रहे हैं।

जी न्यूज के अनुसार ‘के 21 न्यूज’ पर ‘न्यूज लाइन विद आफताब मुघेरी’ शो चल रहा था। पैनल में सत्ताधारी पीटीआई के मसरूर अली सियाल और कराची प्रेस क्लब के प्रमुख इम्तियाज खान भी शामिल थे। दोनों के बीच गर्मागर्म बहस होने लगी और देखते ही देखते बहस का यह कार्यक्रम नेता और पत्रकार के बीच मल्लयुद्ध में तब्दील हो गया।

पत्रकार को धक्का देकर नीचे गिराया पीटीआई नेता अपनी सीट से उठे और पत्रकार को धक्का देकर उन्हें फर्श पर गिरा दिया। इसके बाद नेता ने पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया। दोनों को शो में मौजूद दूसरे मेहमानों और क्रू ने अलग किया। इस घटना के बाद पीटीआई की काफी आलोचना हो रही है।

सकपकाए दोनों गेस्ट

लाइव शो में सत्ताधारी पार्टी के नेता का आपा खोने के बाद स्टूडियो में मौजूद दोनों गेस्ट सकपका गए और तुरंत उठकर माइक को हटाने लगे। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही पीटीआई नेता स्टूडियो में पत्रकार पर बरसे वहां मौजूद अन्य गेस्ट वहां से निकलने की कोशिश करने लगे।