बच्चों को पढ़ाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती हैं जिसे टीचर बखूबी निभाने की कोशिश करते हैं। हांलाकि हर टीचर के पढ़ाने का अपना अलग तरीका होता हैं और वो ही उन्हें सबसे अलग बनाता हैं। इस समय सोशल मीडिया पर एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें उनके गाते हुए पढ़ाने का रोचक अंदाज देखने को मिल रहा हैं और यह लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर @Ankitydv92 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
जी दरअसल, जब बच्चों को हिंदी की वर्णमाला याद करने में परेशानी हुई, तो गुरुजी ने कुछ ऐसा तरीका ढू्ंढ निकाला जिससे बच्चे न केवल आसानी से वर्णमाला सीख रहे हैं बल्कि पढ़ाई को एन्जॉय भी कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुजी कैसे बड़े ही मजेदार तरीके से बच्चों को हिंदी वर्णमाला सिखा रहे हैं। इस वीडियो में गुरुजी हर अक्षर को सिखाने के लिए एक खास तरह की पंक्ति गाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे बच्चे भी दोहरा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर अंकित यादव लिखते हैं, ''बढ़िया गुरुजी…क्या शानदार तरीका है पढ़ाने का।'' फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद ढेरों लोगों ने मजेदार कमेंट्स किये हैं। कई यूजर्स गुरुजी के पढ़ाने के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'इसे ही कहते हैं इनोवेटिव टीचर।' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'वाह गुरुजी वाह! ऐसे तो बच्चे कभी भी हिंदी वर्णमाला नहीं भूलेंगे।'