मातारानी का त्यौहार नवरात्रि जारी हैं जिसकी रौनक देशभर में देखी जा सकती हैं। माता के भक्तों और डांडिया के शौकीन लोगों में सेलेब्रेशन का खुमार देखा जा सकता हैं। देशभर में डांडिया नाइट्स का भव्य आयोजन किया जा रहा है। लोग बढ़-चढ़कर इनमें हिस्सा ले रहे हैं और गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जो मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन का हैं। यहां भी लोगों में नवरात्रि का सेलेब्रेशन देखने को मिल रहा हैं। इस वीडियो को मुंबई लोकल यूजर्स आईडी से शेयर किया गया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोगों पर गरबा का खुमार चढ़ा हैं। एक एसी लोकल ट्रेन में महिलाओ और पुरुषों के गरबा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो आप यहाँ देख सकते हैं। आप देख सकते हैं लोकल ट्रेन में महिलाओं और पुरुषों ने पूरे जोश के साथ गरबा किया है और गरबा करने की वीडियो मुंबई के सेंट्रल लाइन की बताई जा रही है।इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो कई शेयर और लाइक के साथ वायरल हो गई है। कई यूजर्स महिलाओं के साथ पुरुषों के ट्रेन में गरबा करने की तारीफ कर रहे हैं हालांकि कुछ यूजर्स सार्वजनिक जगहों पर यह करना गलत बता रहे हैं। हालाँकि वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।