दांत हैं या कटर मशीन!, यह वायरल वीडियो देखने के बाद आप भी यही कहेंगे

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दांतों तले अपनी उंगली दबाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इस क्लिप में एक व्यक्ति टीनशेड को अपने दांतों से ऐसे काटता हुआ दिख रहा है कि बस पूछिए मत! ऐसा लगता है जैसे वह टीन की चादर नहीं, बल्कि कोई मूली काट रहा हो। वीडियो में लोग मजाकिया अंदाज में पूछ रहे हैं, अरे भैया, कौन-सा टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हो?

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक व्यक्ति कबाड़ के ढेर के बीच खड़ा है, और उसके हाथ में टीनशेड है। फिर वह उसे अपने दांतों से इस तरह काटता है जैसे कोई गिलहरी अखरोट खा रही हो। लेकिन बात यहां तक सीमित नहीं रहती, उसके बाद वह उसी टीनशेड को हाथों से इस तरह फाड़ता है जैसे वह कोई हल्का-फुल्का अखबार हो।

मतलब, पहले उसने दांतों से काटा और फिर हाथों से उसे चीर डाला। यह दृश्य देखकर अब हर कोई यही पूछ रहा है कि भैया, तुम कौन-सा मंजन यूज करते हो? इस बंदे को देखकर आपको अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘हेराफेरी’ का वह सीन जरूर याद आ जाएगा, जिसमें एक गुंडा अपने दांतों से ताला तोड़ डालता है। बस, ये वायरल क्लिप वाला बंदा थोड़ा ज्यादा हार्डकोर है।

यह वीडियो @jeejaji इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुआ है और इसने अब तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं। वहीं, इस पोस्ट पर 13 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। लोग इस वीडियो पर ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं कि पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

एक यूजर ने कमेंट किया, दांत है या कटर? दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, भाई के विमल के दाने दाने में दम निकला। एक और यूजर ने कहा, मेटल शीट काट रहा है या कोई सेलोटेप? जबकि एक और यूजर ने कमेंट किया, इंडिया इज़ नॉट फॉर बिगनर्स!