10 करोड़ में बिक रहा हैं ये एक रूपये का सिक्का, आप भी बन सकते है रातोंरात अमीर

अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ चीजें विंटेज हो जाती हैं तो नायाब हो जाती हैं और उनकी कीमत बहुत ज्यादा आंकी जाती हैं। ऐसे में आप भी रातोंरात अमीर हो सकते हैं क्योंकि कुछ पुराने सिक्के भी आजकल करोड़ों में बिक रहे हैं। हाल ही में एक 1 रुपए का सिक्का 10 करोड़ में बिका है। एक रिपोर्ट को माने तो जिस सिक्के की बोली 10 करोड़ लगाई गई, वह सिक्का खास है। यह सिक्का ब्रिटिश इंडिया का है। ​यह अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान साल 1885 में बनाया गया था।

अगर आपके पास पुराने दुर्लभ सिक्के पड़े हों तो आप भी इन सिक्कों के बदले में लाखों-करोड़ों रुपये पा सकते हैं। इन पुराने और दुर्लभ सिक्कों को बेचने और खरीदने के लिए कई ऑनलाइन साइट्स (quickr, ebay, olx, indiancoinmill, indiamart, coinbazar) प्लेटफॉर्म एवलेबल कराते हैं। इन सभी पर आपको सेलर के तौर पर रजिस्टर्ड करना होता है और इसके बाद आप वहां उन सिक्कों को बेच सकते हैं। जी दरअसल इन वेबसाइट्स पर कई दुर्लभ सिक्कों की कीमत 10 लाख से 1 करोड़ तक भी होती है।

इन वेबसाइट्स पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल वगैरह जानकारी देकर रजिस्टर करना होता है फिर आप सिक्के की तस्वीर और डिटेल्स डालकर इसकी कीमत निर्धारित कर सकते हैं। जी दरअसल यहां से इच्छुक खरीदार आपसे संपर्क कर सकते हैं और आपको लाखों करोड़ों दे सकते हैं।